Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर इस समय खुशियों का माहौल है। नवरात्रि के शुभ मौके पर नन्हे कदमों की दस्तक ने इस मौके को और भी शुभ बना दिया है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बुआ बन गई है अभिनेत्री ने खुद यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी :
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर अपने भतीजे की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बुआ बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में कंगन अपने भतीजे को गोद में लिए खुशी से झूमती नजर आ रही है। इन तस्वीरों में कंगन के अलावा उनकी मां और बहन भी नजर आ रही है।
भतीजे को गोद में लेते ही अभिनेत्री खुशी के मारेंइमोशनल होते दिखाई दे रही है। तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि -” आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई। मेरे भाई और उनकी धर्मपत्नी को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई। इस तेजस्वी एवं मनमोहन लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रखा है। आप सब हमारे परिवार के नए सदस्य को आशीर्वाद दें। हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं। आपके आभारी रनौत परिवार।”
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में जुड़ा टाइगर श्रॉफ का नाम, सिंघम अगेन से लुक हुआ रिवील