Site icon चेतना मंच

जबलपुर में बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, सीट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

MP Election

MP Election

MP Election :  जबलपुर में बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं ने जबरदस्‍त हंगामा मचाया। असंतुष्ट नेताओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ भी धक्का-मुक्की की और सीट बंटवारे को लेकर जमकर बवाल मचाया। हालात यहां तक पहुंची कि भूपेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की को लेकर उनके गनमैन की भी पिटाई कार्यकर्ताओं ने कर दी। सीटों का बंटवारा होते ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने प्रभारी भूपेंद्र यादव के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें जबलपुर में भाजपा संभागीय कार्यालय में जोरदार हंगामा की घटना और भाजपा की अंतर कलह सामने आई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाते ही कार्यकर्ता भड़क उठे और संभागीय कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई और प्रदर्शन किया।

भाजपा ने लगाई 92 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर

उल्लेखनीय है भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन अपनी पांचवी सूची जारी की। इसमें 92 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर     लगाई गई।

MP Election

उत्तर मध्य विधानसभा सीट पर अभिलाष पांडे के नाम पर हुआ विरोध

जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। अभिलाष पांडे के नाम की घोषणा होते ही उत्तर मध्य क्षेत्र के कार्यकर्ता भड़क उठे और सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के इस्तीफा की मांग की

कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सीट के बंटवारे को लेकर अभिलाष पांडे के नाम पर विरोध जताया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा के इस्तीफा की मांग की। और वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद काफी देर तक कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए नेताओं ने काफी कोशिश की लेकिन वे किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए मशक्कत की गई। लेकिन उन्होंने अभिलाष पांडे के नाम पर एक नहीं सुनी और सीट बंटवारे को लेकर भाजपा में आपसी अंतरकलह अब खुलकर सामने आई है।

जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का लगाया आरोप

आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के धीरज पटेरिया को जमीनी कार्य कर्ता और सशक्त दावेदार बताते हुए भाजपा द्वारा उन्हें अनदेखी करने का आरोप लगाया है। और पटेरिया के समर्थकों ने अभिलाष पांडे के नाम पर जमकर धक्का मुक्की करते हुए अपना विरोध जताया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बढ़ाया जाएगा जेवर एयरपोर्ट का दायरा, बनेगा एविएशन इंडस्ट्री हब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version