Site icon चेतना मंच

इंग्लैंड को लगा झटका, तेज गेंदबाज रीस टॉपली पूरे विश्व कप से बाहर

इंग्लैंड को लगा झटका

इंग्लैंड को लगा झटका

इंग्लैंड को लगा झटका: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली बाकी बचे पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। रीस टॉपली अपनी तर्जनी अंगुली की चोट के कारण इस विश्व कप में आगे खेलते नजर नहीं आएंगे। पहले से ही परेशानियों से जूझ रही इंग्लैंड के लिए ये तगड़ा झटका है। उनकी जगह लेने के लिए किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है।

इंग्लैंड वापस लौटेंगे रीस टॉपली

चोट के कारण रीस टॉपली इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं, लेकिन वो अकेले नहीं लौट रहे, अपने साथ वो इंग्लैंड के एक बार फिर विश्व कप जीतने की उम्मीद भी लेकर लौट रहे हैं। इंग्लैंड जाकर रीस टॉपली सरे और इंग्लैंड की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे। इंग्लैंड को लगा झटका

रीस टॉपली को अपनी ही गेंद पर रासी वान डेर डुसेन के स्ट्रेट ड्राइव शॉट रोकने का प्रयास करते समय उंगली पर ये चोट लग गई थी। हालांकि इसके बाद 30वें ओवर में अपनी उंगली में पट्टी के साथ वापस आये। उन्होंने 35वें ओवर में गेंदबाजी भी की और अपने इस स्पेल में ऐडन मार्करम तथा डेविड मिलर का विकेट भी हासिल किया।

इंग्लैंड को लगा झटका: ईसीबी ने दी रीस टॉपली के बाहर होने की सूचना

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रीस टॉपली के बाहर होने के बारे में आधिकारिक घोषणा की है। हालांकि बोर्ड ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का अभी चयन नहीं किया है। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, “स्कैन से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है। जिसके चलते उनका खेल पाना संभव नहीं है। समय आने पर उनके प्रतिस्थापन की घोषणा की जाएगी।”

रीस टॉपली का प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में रीस टॉपली इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 22.87 की औसत और 6.61 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। इस विश्व कप में टॉपली ने बांग्लादेश के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर 1 विकेट लिया था। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ रीस टॉपली ने 88 रन देकर 3 विकेट लिए।

29 साल के रीस टॉपली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 29 मैचों में 46 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 26.13 और इकॉनमी रेट 5.39 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 1 बार 5 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

इंग्लैंड को लगा झटका

रीस टॉपली के बाहर होने के बाद विश्व कप में इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Exit mobile version