Site icon चेतना मंच

इजराइल की नाराजगी के बाद UN चीफ अपने बयान से पलटे

Israel hamas war

Israel hamas war

Israel hamas war  20 दिन बीत जाने के बाद भी इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। और ताजे घटनाक्रम में इजराइल की नाराजगी को देखते हुए UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस अपने बयान से मुकर गए हैं। बुधवार को गुटेरेस ने कहा था कि– फि‍लिस्‍तीनी इस जंग में काफी कुछ सह रहे हैं। और हमास की गलती की सजा फि‍लिस्‍तीनियों को मिलना गलत है। उनके इसी बयान से इजराइल काफी नाराज हो गया था। गुटेरेस के फि‍लिस्‍तीनियों के पक्ष में दिए गए इस बयान के बाद इजराइली प्रतिनिधि ने उनके इस्तीफे की मांग तक कर डाली थी। इजराइल ने गुटेरेस के बयान के बाद यूएन के अधिकारियों को वीजा न देने का फैसला ले लिया था। इजराइल की इस धमकी के बाद गुटेरेस अपने बयान से पलट गए और उन्‍होंने कहा कि मैंने यह नहीं कहा था, मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया।

इजराइल ने UN अधिकारियों को वीजा नहीं देने का लिया था फैसला

इजराइल UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के बयान से नाराज है।   UN में इजराइल के एम्बेसडर गिलाद इरदान ने बताया है कि इजराइल UN अधिकारियों को वीजा नहीं देगा। इरदान ने बताया- हमने पहले ही मानवीय मामलों के अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स को वीजा देने से इनकार कर दिया है। हालांकि गुटेरेस के अपने बयान से पलटने और सब कुछ साफ कर देने के बाद अब देखना है इजराइल क्‍या एक्‍शन लेता है।

Israel hamas war

 गाजा में तेल की कमी से कई अस्पताल बंद

दूसरी ओर इजराइल की पाबंदियों के बाद गाजा में तेल की जबरदस्‍त कमी हो गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि फ्यूल की कमी के चलते गाजा के 6 हॉस्पिटल बंद करने पड़े हैं। इसके साथ हमास में अस्‍पतालों ने काम करना बंद कर दिया है। अगर यही हालात रहे तो ICU में मौजूद अस्पतालों के मरीजों की जान जा सकती है।

गाजा में अब तक राहत सामग्री लेकर कुल 54 ट्रक पहुंचे हैं। परेशानी की बात यह है कि इनमें से किसी में भी फ्यूल नहीं था। दवाइयां और फूड आयटम्स के साथ ही पानी भेजा गया है। 250 ट्रक इस हफ्ते पहुंचेंगे, लेकिन इनमें पेट्रोल और डीजल भेजा जाएगा या नहीं, ये बात अभी तक साफ नहीं है। यही हाल रहा तो राहत सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को भी परेशानी हो जाएगी। बिजली सप्‍लाई भी बंद पड़ी है जिससे जीवन की रफ्तार रुक सी गई है।

बंधकों का सुराग देने वालों को इजराइल इनाम देगा

इजराइल की आर्मी ने मंगलवार को गाजा में कुछ पर्चे गिराए। इन पर लिखा था कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों का सुराग देने वालों को इनाम दिया जाएगा। AFP के मुताबिक, अरबी भाषा वाले इन पर्चों पर लिखा था- इजराइली फौज आपकी हिफाजत और इनाम का वादा करती है। इसमें एक फोन नंबर के साथ टेलिग्राम, वॉट्सअप और सिग्नल मैसेज सर्विस के IDs भी दिए गए हैं।

जंग से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी..

Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version