देहरादून। समाजवादी पार्टी अब उत्तराखंड में पैर पसारने की तैयारी में है। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने की बात कही है। आने वाले समय में अखिलेश की उत्तराखंड में सक्रियता भी बढ़ने के संकेत मिले हैं। अखिलेश के इस बयान से अब कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है।
परिवार के साथ उत्तराखंड में बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे
अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं। दर्शन करने के बाद गुरूवार को अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए कड़ी मेहनत करें। अखिलेश ने कहा कि उत्तराखंड में उनके लिए कार्यक्रम तय किये जाएं। अखिलेश ने कहा कि अब उत्तराखंड से जुड़े राजनीतिक फैसले लखनऊ नहीं, उत्तराखंड में लिए जाएंगे।
Uttar Pradesh News in hindi
हरिद्वार से लगती दो-तीन विधानसभा सीटों पर सपा का आज भी प्रभाव
एमपी की तरह उत्तराखंड के अगले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ कई सीटों पर गठबंधन की मांग कर सकती है। कांग्रेस सहमत नहीं होती है तो सपा अकेले चुनाव लड़ सकती है। ऐसा ही राजनीतिक घटनाक्रम एमपी में भी देखने को मिल चुका है, वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने सपा के साथ गठबंधन से हाथ खडे कर दिए थे। उत्तराखंड में हरिद्वार से लगती दो-तीन विधानसभा सीटों पर सपा का आज भी प्रभाव है। सपा इन सीटों से टिकट की मांग कर सकती है। अगर कांग्रेस इन सीटों को सपा के लिए त्याग करती है तो यह कांग्रेस के लिए ही नुकसानदायक होगा।
नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।