Onion Price: प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले 10 दिनों में भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। 35 से 40 रुपए प्रति किलो बिकने वाली प्याज की कीमत 50 से 70 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। खबरों के मुताबिक दिवाली तक प्याज के भाव में और भी अधिक इजाफा देखने को मिलेगा।
दिल्ली लखनऊ में प्याज की कीमत (Onion Price):
देश की राजधानी दिल्ली व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्याज की कीमतों में 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में प्याज की क्वालिटी के आधार पर इसकी कीमत 50 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है जबकि राजधानी से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में 1 किलो प्याज की कीमत 60 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं कुछ दिनों पहले 30 से 35 रुपए प्रति किलो के मूल्य पर प्याज की बिक्री हो रही थी।
पिछले 10 दिनों में बढ़ गए प्याज के दाम :
नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही प्याज की कीमतों में इजाफा शुरू हो गया था क्योंकि नवरात्रि के दौरान बहुत से लोग प्याज का सेवन नहीं करते है, ऐसे में उस समय बढ़ी हुई कीमत का कुछ खास असर नहीं देखने को मिला, लेकिन नवरात्रि खत्म होने के साथ प्याज के सेवन में भी बढ़ोतरी हुई। अब प्याज की बढ़ी हुई कीमत लोगों को काफी तंग कर रही है। लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दे अभी कुछ दिनों तक प्याज की कीमत कम नहीं होंगे बल्कि इसके और भी अधिक बढ़ने के आसार हैं।
दिसंबर के आखिरी में मिलेगी बढ़ी कीमत से राहत-
जब तक प्याज की नई फसल नहीं आ जाती तब तक लोगों को प्याज की बढ़ी हुई कीमत तंग करती रहेगी। ऐसी संभावना है कि दिसंबर के आखिरी दिनों में जब बाजारों में नए प्याज आने शुरू होंगे तब ही प्याज के दाम (Onion price) गिरेंगे।
Google Pay का शानदार गिफ्ट ऑफर, आपको फ्री में मिलेंगे 501 रुपये