Greater Noida : भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता बेहद शातिर अपराधी निकली है। भाजपा की यह अपराधी महिला नेता भाजपा के एक विधायक को अपना गुरु बताती है। पुलिस ने अपराधी महिला नेता को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है। यह मामला राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Greater Noida News
नाबालिग छात्रा को बनाया निशाना
आपको बता दें कि थाना जेवर में एक पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी की फोटो और वीडियो एडिट कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाई गई है तथा उसे फर्जी इंस्ट्राग्राम एकाउंट से शेयर करने की धमकी दी जा रही है। वीडियो शेयर न करने के एवज में पीड़ित छात्रा से 30 हजार रूपये की रंगदारी मांगी गयी है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की तो पता चला कि रंगदारी मांगने के पीछे भाजपा की तथाकथित महिला नेता राधा पत्नी रामनिवासी मूल निवासी ग्राम नीपुरा खानपुर खैर अलीगढ़ तथा हाल निवासी मोहल्ला बनी इसरायल कस्बा जेवर है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी भाजपा की महिला नेता राधा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में भाजपा की महिला नेता ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फेान हैं। एक नंबर पर वह इंस्ट्राग्राम पर Mushkan_Jaatn18 के नाम से आईडी चलाती है तथा दूसरे मोबाइल नंबर से इंटरनेट। राधा ने बताया कि पीड़ित छात्रा उसके पड़ोस में रहती है और अपने इंस्ट्राग्राम आईडी नंबर से उसने पीड़ित लड़की व उसके परिवार को बेइज्जत करने और पैसे मांगने के लिए इस्तेमाल किया। उसने पीड़ित छात्रा को मैसेज भेजकर चैट की शुरूआत की और फिर उसकी फोटो को एडिट करके दूसरे नग्न फोटो को जोडक़र अश्लील फोटो बनाई तथा उसे इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर वायरल कर दिया।
आरोपी महिला ने बताया कि उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह और भी फोटो बनाकर वायरल कर देगी। भाजपा की महिला नेता ने पीडि़त परिवार से 30 हजार रूपये की रंगदारी भी मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में धारा- 293, 384, 506 भादवि, 67वी आईटी एक्ट व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके भाजपा की महिला नेता राधा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने राधा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भाजपा विधायक हैं गुरू
छात्रा का जीवन बर्बाद करने और उससे रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार की गयी भाजपा की महिला नेता राधा राजनीति में भी बेहद सक्रिय है। राधा अपना राजनीतिक गुरू जेवर विधानसभा क्षेत्र से विधायक धीरेन्द्र सिंह को बताती है। भाजपा विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ आरोपी महिला की कई तस्वीरें उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर हैं। साथ ही धीरेन्द्र सिंह को लेकर राधा के सोशल एकाउंट पर कई कमेंटस भी हैं जिनमें वह विधायक धीरेन्द्र सिंह को गरीब जनता के लिए भगवान बताती है। साथ ही अपना राजनीतिक गुरू भी बताती है।
थप्पड़ बाज त्यागी की समर्थक
भाजपा की यह महिला नेता राधा पहले भी चर्चा में आ चुकी है। नोएडा के सेक्टर-93ए में ओमेक्स सोसायटी के अंदर हुए श्रीकांत त्यागी ‘थप्पड़ कांड’ में भी यही भाजपा महिला खुलकर श्रीकांत त्यागी के समर्थन में सामने आयी थी और पूरी घटना को राजनीति से प्रेरित बताते हुए श्रीकांत त्यागी ‘थप्पड़ कांड’ में पीडि़त महिला को गलत ठहराया था। चर्चित श्रीकांत त्यागी का समर्थन करते हुए भाजपा की इस महिला नेता के अनेक पोस्ट उसके सोशल एकाउंट पर है। यह पूरा प्रकरण इस समय राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इतनी गंदी मानसिकता लेकर कोई महिला भाजपा में कैसे राजनीति कर रही है? Greater Noida
नोएडा के DM रहे सुहास एलवाई ने फिर गाड दिया भारत का झंडा, जीत लिया गोल्ड मेडल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।