Site icon चेतना मंच

ओल्ड पेंशन, फ्री लैपटॉप 5 नई गारंटियों से लुभाने की कोशिश में कांग्रेस

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023 : जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने आम जनता को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों के लिए पांच और गारंटियों का एलान किया है। इससे पहले सीएम गहलोत ने पांच सौ रुपए में सिलिंडर और हर परिवार के महिला मुखिया को हर साल 10 हजार देने का भी वादा किया है।

इतना ही नहीं गहलोत सरकार की लिस्ट में कॉलेज छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप या टैबलेट और मुफ्त बीमा योजना भी शामिल है। यही नहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को भी लागू करने की बात की गई है। ऐसे में आइए जानते है उन पांच गारंटियों के बारे में भी और यह भी जानने की कोशिश करते है कि इनमें से कितनी गारंटियां अभी भी पूरी नहीं हुई है।

क्या है सीएम गहलोत की 5 गारंटियां

वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस सरकार ने पांच और गारंटियों का एलान किया है। इन गारंटियों में लोगों से दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने, सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप या फिर टैबलेट देना, हर विद्यार्थी को अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा उपलब्ध कराना, लोगों के लिए 15 लाख तक का मुफ्त बीमा, ओल्ड पेंशन स्कीम को चातू करना शामिल है।

बजट में पास होने के बावजूद नहीं मिले थे मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार ने वोटरों से यह वादा किया है कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वे राज्य के छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप या टैबलेट बांटेंगे। आपको बता दें कि फ्री लैपटॉप की घोषणा गहलोत सरकार के मौजूदा बजट के कार्यकाल का हिस्सा था, लेकिन यह योजना पूरी नहीं हो सकी और केवल कागजों पर ही रह गई थी। ऐसे में सीएम गहलोत को वोटरों को यह विश्वास दिलाना होगा कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वे अपना यह वादा पूरा करेंगे।

राम मंदिर का उद्घाटन इस दिन होगा, आई उद्घाटन की तिथि सामने

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version