Site icon चेतना मंच

Rajasthan : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से सात लोगों की मौत

Rajasthan

Rajasthan

Rajasthan News : राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज स्पीड में ट्रक को ओवरटेक करना कार सवार लोगों को भारी पड़ गया। तेज स्पीड कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan News

हनुमानगढ़ के एसपी डॉ. राजीव पंचार ने बताया कि यह शनिवार रात करीब 11 बजे हनुमानगढ़ सरदारशहर-मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली शेरगढ़ के बीच हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि रिट्ज कार में बच्चों सहित नौ लोग सवार थे। नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह मजबी का परिवार गांव से अपनी कार में सवार होकर घर से चार किलोमीटर दूर गांव आदर्शनगर में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे हनुमानगढ़ से सरदारशहर मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली शेरगढ़ के बीच ओवर स्पीड में ओवरटेक करने के कारण कार सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई।

भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर सीओ सिटी अरविंद बेरड, टाउन सीआई वेदपाल शिवराण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद एसपी डॉक्टर राजीव पचार भी देर रात्रि घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों ने कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक तक सात लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी।

एसपी के अनुसार, कार में सवार गुरबचन सिंह की पत्नी परमजीत कौर (60), पुत्र रामपाल सिंह (36), पुत्रवधु रीमा (35), पौत्र आकाशदीप (14), पौत्री रीत (12), दूसरा बेटा खुशविंद्र सिंह (30), पुत्रवधु परमजीत कौर (22), पौत्र बेटा मनजोत (5) और पौत्री मनराज कौर (2) सवार थे। इनमें से आकाशदीप और मनराज कौर गंभीर घायल हैं, जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। बाकी सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं, जिनका आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version