भारत-इंग्लैंड मैच: विश्व कप 2023 का 29वां आज भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से बतौर कप्तान अपना 100वां मैच खेल रहे रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। जवाब में इंग्लैंड की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए और अंत तक ये सिलसिला नहीं रुका। इस कारण ये मैच भी इंग्लैंड 100 रन से हार गया। ये उसकी इस विश्व कप में 5वीं हार है।
World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त
भारतीय बल्लेबाजों ने किया संघर्ष, भारत-इंग्लैंड मैच
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर जमने का मौका नहीं दिया। इसका परिणाम ये हुआ कि सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ही विकेट पर टिक सके। बाकी बल्लेबाज इकाना की इस पिच पर जूझते नजर आए।
कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि सूर्या ने 49 रनों का और राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से विली ने 3 विकेट ली। जबकि वोक्स और अदिल रशीद को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट मार्क वुड की झोली में गिरा। भारत ने निर्धारित ओवरों में 229 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया।
केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता
भारत-इंग्लैंड मैच: इंग्लैंड को लगे शुरुआत से ही झटके
230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे। पहले जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 झटके दिए। बुमराह ने डेविड मलान और अनुभवी जो रूट को आउट किया। इसके बाद पहली बॉलिंग चेंज के तौर पर आए मोहम्म्द शमी ने भी लगातार 2 गेंदो पर बेन स्टॉक्स और फिर दूसरे ओपनर जानी बेरिस्टो को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।
बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान
रही सही कसर कुलदीप ने जोस बटलर को आउट कर पूरी कर दी। इसके बाद मैच औपचारिकता मात्र ही रह गया। जिसे भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर पूरा कर दिया। इंग्लैंड की पूरी पारी 129 रनों पर ही सिमट गई और 100 रन से मैच गंवा बैठी।
मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में भारतीय टीम की अगुवाई की और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि बुमराह ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के बाद भारत अंक तालिका में फिर से टॉप पर पहुँच गया है। जबकि इंग्लैंड अंतिम स्थान पर ही रह गया है।
भारत-इंग्लैंड मैच
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।