Mathew Perry Death: अमेरीकी-कनेडियन ग्रुप के अभिनेता मैथ्यू पेरी का 54 साल की अवस्था में हुआ निधन। अभिनेता का शव उनके लॉस एंजिल्स में स्थित आवास पर पाया गया। 22 सितंबर 1994 में शुरू हुई ‘Friends’ टीवी सीरीज से मिली थी पॉपुलैरिटी।
हॉट टब में डूबने से हुई Mathew Perry की मौत :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत हॉट टब में डूबने की वजह से हुई है। 19 अगस्त 1969 को विलियम्स टाउन में जन्मे अभिनेता पेरी (Mathew Perry) ने बचपन से ही विपरीत परिस्थितियों का सामना किया था। जब यह मात्र 1 साल के थे तभी उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था।
मैथ्यू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘चार्ल्स इन चार्ज’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत। 14 साल की उम्र में इन्हें नशे की लत लग गई थी जिसे उबरने के लिए इन्होंने काफी संघर्ष किया।
काफी संघर्षों के बाद इन्हें साल 1994 में आई टीवी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ के जरिए पॉपुलैरिटी मिली। पूरे 10 साल तक, 10 सीजन के जरिए इस सीरीज ने टेलीविजन पर राज किया। मैथ्यू ने कई फिल्मों में भी एक्टिंग की। इनकी पॉपुलर फिल्म में फूल्स रश इन, ऑलमोस्ट हीरोज़, द होल नाइक यार्ड्स, द रॉन क्लार्क स्टोरीज व 17 अगेन का नाम शामिल है।
कोहली का उड़ाया मज़ाक: इंग्लिश बार्मी आर्मी ने, मिला भारत से करारा जवाब