Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट के पास फैक्ट्री लगाने वालों की लगी लाइन, यीडा की खूब कमाई

Jewar Airport

Jewar Airport

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के नए शहर से रोज रोज अच्छी खबर आ रही है। अब ताजा समाचार यह है कि यीडा के क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास फैक्ट्री लगाने की इच्छा रखने वाले उद्योगपतियों की लाइन लग गई है। हजारों की संख्या में उद्योगपति जेवर एयरपोर्ट के आसपास फैक्ट्री लगाना चाहते हैं।

Jewar Airport News

2638 फैक्ट्री के आवेदन

आपकेा बता दें कि हाल ही में जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना सुपरहिट हुई थी। 1184 आवासीय प्लॉटों की योजना से यीडा ने 9 अरब रुपये से भी अधिक की कमाई की है। अब यीडा द्वारा घोषित औद्योगिक भूखंडों की योजना में यीडा के पास 2638 आवेदन आए हैं। 17 नवंबर 2023 को ड्रा करके आवेदकों को फैक्ट्री लगाने के लिए भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।

104 भूखंड होंगे आवंटित

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा ने 6 अक्टूबर को औद्योगिक भूखंडों की स्कीम निकाली थी। इस स्कीम के तहत जेवर एयरपोर्ट के आसपास पड़ने वाले सेक्टर 28, 29, 32 और सेक्टर 33 में कुल 104 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जाना है। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 थी। जेवर एयरपोर्ट के आसपास फैक्ट्री लगाने की उत्सुकता के कारण यीडा की यह योजना भी हिट साबित हुई है।

इस योजना में 104 प्लॉटों के लिए यीडा के पास 2638 आवेदन आए हैं। अब इन आवेदनों के 17 नवंबर को होने वाले ड्रॉ में शामिल करके 104 लोगों को फैक्ट्री लगाने के लिए प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे। यीडा की औद्योगिक प्लॉटों की स्कीम में 300 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल हैं।

यीडा के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा की लोकप्रियता चारों तफर फैल रही है। इसी कारण यीडा की प्रत्येक स्कीम सफल साबित हो रही है। यीडा के सीईओ के मुताबिक औद्योगिक भूखंडों की स्कीम में सबसे अधिक 1161 आवेदन 450 वर्ग मीटर के साइज वाले प्लॉट के लिए आए हैं।

Greater Noida : असल में वह जिंदा था, पुलिस फाइल में हो गई हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version