Site icon चेतना मंच

स्वर्णिम पलों की तैयारी का मनोरम दृश्य जिसे आप कभी न भूल पाएंगे

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

अयोध्‍या। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के उद्घाटन पर जो अद्भुत नजारा होगा इसका एक दृश्य आप देखेंगे। प्रभु के भक्त एक से बढ़कर एक क्या-क्या तैयारी कर रहे हैं। मन के अंदर तक एक-एक तार झनझना देने वाले यह सुंदर अलौकिक दृश्य पूरे विश्व भर के लिए स्वर्णिम इतिहास रचने वाले हैं।

अद्भुत कार्यक्रम के लिए अभ्यास

22 जनवरी को इस अद्भुत कार्यक्रम के लिए अभ्यास किया जा रहा है और आप देखेंगे तो प्रभु राम की भक्ति से शराबोर और अयोध्या में हो रही इस तैयारी के वीडियो को आप भक्तों के अभ्यास को देखिए तो मन झंकृत हो उठेंगे।

प्रभु राम के रत्न वाले जरा सामने आओ तो तुम

कौन हो तुम क्या नाम तुम्हारा

इतना तो बदलो तुम..

मां सीता के इन सुंदर वचनों के साथ हनुमान जी जवाब देते हैं।

प्रभु राम का दास हूं माता ,चरणों में प्रणाम मेरा पवन पुत्र अंजनी लाल हनुमान है नाम मेरा..

इस सुंदर भक्ति संगीत के साथ हजारों की संख्या में प्रभु राम और सीता की भव्य प्रतिमा के साथ चारों तरफ प्रकाशमान दीपों की तरह गोल-गोल उनके चारों तरफ घूमते हुए ऐसा लग रहा है मानो पूरी धरा प्रभु राम के मंदिर बनने पर भगवान राम के सत्कार के लिए डांस कर उठी है। नृत्य कर उठी है और इस मनोरम दृश्य को जो भी सुनेगा, जो भी दर्शन करेगा, जो भी देखेगा वह प्रभु राम की भक्ति में खोकर बस यही गुनगुनाते रहेगा।

राम नाम के रत्न वाले जरा सामने आओ तुम

 कौन हो तुम क्या नाम तुम्हारा इतना तो बतलाओ तुम..

प्रस्तुति मीना कौशिक

मंत्री की आवाज का नकल कर किन्नर करता था ठगी, साइबर सेल ने ऐसे दबोचा

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version