Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा शहर के एक भी नागरिक को पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा शहर में पानी की आपूर्ति को बेहरीन बनाए रखने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
Greater Noida News
गंगाजल की आपूर्ति है बंद
आपको बता दें कि हरिद्वार से चलकर गाजियाबाद के मुरादनगर आने वाली गंग नहर से नोएडा व ग्रेटर नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति की जाती है। इन दिनों गंग नहर की साफ-सफाई का काम चल रहा है। इस कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति बंद है। गंगा जल की आपूर्ति न होने के कारण नोएडा शहर की तरह से ही ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टरों में पानी की किल्लत पैदा हो गयी थी। इस विषय में पूछे जाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ….. एनजी रवि कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में पानी की आपूर्ति के सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं कि पानी की जरा भी किल्लत न होने पाए।
युद्धस्तर पर इंतजाम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने बताया कि शहार के कुछ सेक्टरों में पानी की आपूर्ति की समस्या पैदा हो गयी थी। जानकारी करने पर पता चला कि कुछ टयूबवैल खराब हो गए हैं। कुछ स्थानों पर मोटर तो कुछ स्थानों पर पाइप खराब हो गए हैं। इस पर रात दिन काम करके खराब पड़े उपकरणों की मरम्मत के आदेश दे दिए गए थे। अभी तक की सूचना के मुताबिक अधिकतर खराब पड़े उपकरणों की मरम्मत कराई जा चुकी है। कुछ स्थानों पर अभी भी मरम्मत का कार्य चल रहा है।
अनेक स्थानों पर हुआ काम
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति का जिम्मा संभालने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के प्रभारी चेतराम सिंह ने बताया कि 23 जगहों पर खराब मोटरों को बदल दिया गया है। ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर ईटा वन, डेल्टा वन, सेक्टर पी-4, गुलमोहर डी पॉकेट, डीपीएस सोसाइटी, ओमीक्रॉन वन, बिरौंडा, सिग्मा टू व फोर, सेक्टर 16सी, सेक्टर-4, सेक्टर ज्यू टू, चाई-4, स्वर्णनगरी आदि सेक्टरों में मोटरें व अन्य खराब उपकरण बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही सेक्टर ईटा वन और गामा वन के भूमिगत जलाशय के खराब मोटर को भी बदल दिया गया है। इससे जुड़े ओवरहेड टैंक को आसानी से भरा जा सकेगा, जिससे कि पानी के कम प्रेशर की समस्या दूर हो जाएगी।
बनाया गया कॉल सेंटर
ग्रेटर नोएडा के CEO एनजी रवि कुमार ने यह भी बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित कर दिया गया है। किसी सेक्टर या गांव में जलापूर्ति में कोई दिक्कत होती है तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046, 47, 48, 49 पर कॉॅल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गंगाजल की सप्लाई भी दिवाली के आसपास शुरू हो जाएगी। सीईओ ने जल विभाग को जलापूर्ति से जुड़े सभी जर्जर नेटवर्क को दुरुस्त कर लेने के निर्देश दिए हैं, ताकि दोबारा कभी भी निवासियों को पानी की समस्या न झेलनी पड़े।
कैंसर पीड़ित महिला के घर पर बोला धावा, मारपीट कर किया घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।