Site icon चेतना मंच

यूट्यूबर एल्विश कुमार यादव के मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है पुलिस

Elvish Yadav News Update

Elvish Yadav News Update

Elvish Yadav : यूट्यूबर एल्विश कुमार यादव के मामले में नोएडा पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच की जा रही है। पुलिस ने मेनका गांधी के एनजीओ के पदाधिकारियों से दो दौर की लम्बी पूछताछ की है। पुलिस यह समझने का प्रयास कर रही है कि अवैध रेव पार्टी करने तथा रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूटयूबर एल्विश यादव का नाम कैसे जुड़ा ?

Elvish Yadav News Update

अचानक चर्चा में एल्विश यादव

यूट्यूबर से बिग बॉस तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव अचानक चर्चा का विषय बन गए हैं। मीडिया पर उनकी खबरों की बाढ़ सी आ गई है। लोग एल्विश यादव से जुड़ी खबरों को चटकारे ले-लेकर पढ़ रहे हैं। इस बीच यूटयूबर एल्विश यादव का एक वीडियो बयान भी सामने आया है। बयान में एल्विश यादव अपने आपको पूरी तरह से निर्दोष बता रहे हैं। साथ ही पुलिस को भी चैलेंज कर रहे हैं कि उनके खिलाफ एक भी सबूत खोजकर बता दें।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें भारत ही नहीं दुनियाभर के युवा वर्ग में हीरो की तरह चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव एक गैंग चलाता है। गैंगस्टर होने की पोल नोएडा शहर में हुए एक स्टिंग आपरेशन से खुली। इस स्टिंग आपरेशन को सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए आर्गेनाइजेशन ने अंजाम दिया है।

एल्विश यादव व उसके गिरोह के खिलाफ हुए स्टिंग आपरेशन की पूरी कहानी हम आपको पीएफए के सदस्य के जरिए ही बता रहे हैं। इस संस्था के सदस्य ने चेतना मंच को बताया कि

मैं गौरव गुप्ता पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हूँ। यह ऑर्गेनाईजेशन श्रीमती मेनका गांधी द्वारा संचालित है। हमें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं तथा गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं। जिसमें बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपो व कोबरा वैनम (जहर)का प्रबंध करने को कहा, जिसपर उसने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाईल नंबर 9958444146 दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात कर लो।

गौरव गुप्ता आगे बताते हैं कि मुखबिर ने हमें उस राहुल नाम के तस्कर का उपरोक्त मोबाईल नंबर दिया। हमने इस राहुल नाम के व्यक्ति से एल्विश यादव यू ट्यूबर का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार गया। इसके बाद वह बोला कि आप जहां कहें मैं सांपों के साथ अपने साथियों को साथ लेकर आ जाऊंगा। इसके बाद वह व्यक्ति अपनी टीम के सदस्यों के साथ दिनांक 2.11.2023 को नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल आने को तैयार हो गया। इसकी सूचना हमने डीएफओ नोएडा को दी।

जैसे ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल आये हम लोगों ने इनसे बात की और प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की इन लोगों ने हमें सांप दिखाये तब हमें विश्वास हो गया कि हमे मिली सूचना सही है और तभी इसकी सूचना सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को दी गई। थोड़ी ही देर मे सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी दादरी अपनी टीम के साथ मौके पर आ गये। हमने इन पांचों व्यक्तियों को इनके सामान के सहित पुलिस टीम व वन विभाग की टीम की हिरासत में दे दिया।

वन विभाग की टीम और पुलिस टीम ने हमारे सामने इनके नाम, पते पूछे और तलाशी ली तो इन लोगों ने अपने नाम राहुल पुत्र जयकरन निवासी मकान नंबर 179 गांव मोहडबंद थाना बदरपुर दिल्ली, टीटूनाथ पुत्र हरिनाथ निवासी उपरोक्त, जयकरन पुत्र नौरंगनाथ निवासी उपरोक्त, नारायण पुत्र हरिनाथ निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष, रविनाथ पुत्र चांदीनाथ निवासी उपरोक्त (उम्र 45 वर्ष) बतायी। इनकी तलाशी से राहुल की कमर पर टंगे नीले रंग के पिट्ठू बैंग में से 1 प्लास्टिक की बोतल मे भरा लगभग 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम (जहर) मिला और इन सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ), एक रेट स्नेक (घोडा पछाड) सांप मिले। जिन्होंने पूछने पर बताया कि वे इन सांपों व स्नेक वैनम (जहर) का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते हैं। स्नेक वैनम को वन विभाग की टीम ने हमारे सामने सील किया

रिपोर्ट हुई है दर्ज

यूट्यूबर के रुप में समाज में घुम रहे एल्विश यादव व उसके गिरोह के विरुद्ध नोएडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 120बी के साथ ही साथ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9, 39, 48ए, 49, 500 तथा 51 के तहत एफआईआर दर्ज की है। गैंग के सदस्य राहुल, टीटू नाथ, जयकरन नारायण तथा रवि नाथ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। नोएडा पुलिस इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है। नोएडा के डीसीपी हरिश चंद्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है। जल्दी ही पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।

एल्विश यादव के बहाने निशाने पर मेनका गांधी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version