Site icon चेतना मंच

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से काँपी धरती, तेज झटकों से लोगों में हड़कंप

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप: वायु प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को आज रात भूकंप के तेज झटकों के कारण एक और मुसीबत से दो चार होना पड़ा। भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है।

दिल्ली मैच पर संकट के बादल छाए, बांग्लादेश-श्रीलंका खेलना नहीं चाहतीं

भारत के कई भागों में आया भूकंप

दिल्ली, एनसीआर सहित यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा आदि देश के कई हिस्सों में आज रात को भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। रात के 11 बजकर 32 मिनट पर देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच, अंग्रेजों के लिए है प्रतिष्ठा की लड़ाई

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप: लोग घबड़ा कर घरों से बाहर निकले

दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के इलाकों में भूकंप के झटके इतने तेज महसूस हुए कि लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए। ये झटके ऐसे समय में लगे जब लोग रात को खा-पीकर सोने की तैयारी में थे। दिल्ली एनसीआर में झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। सोशल मीडिया पर लोग भूकंप के वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंखे-झूमर, लाइट्स आदि हिलती हुई नजर आ रही हैं।

नोएडा, गाजियाबाद में भी लोग घबड़ा कर घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटकों के कारण उनमें हड़कंप मच गया। यूपी के कई शहरों से भी इसी तरह अफरा तफरी मचने का समाचार मिल रहा है। लोग दुबारा भूकंप के झटकों की आशंका के कारण डरे सहमें हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप

मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version