Site icon चेतना मंच

India vs South Africa:अफ्रीका में 7 खिलाड़ी पहली बार खेलने जा रहे टेस्ट मैच, कोहली के फाॅर्म का भी रहेगा इंतजार

(IND VS SA) Pic: Cricket Addictor

नई दिल्ली: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (South Africa  VS India test series) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम (Indian Team) में जो खिलाड़ी चुन लिए गए हैं उनमें 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेलने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज से पहले खुद को साबित कर दिया है और अब पहली बार अफ्रीका की धरती पर कमाल करने के लिए तैयार हो चुके हैं।

हालांकि, कोच द्रविड़ (Dravid) जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए भी अफ्रीकी सरजमीं पर खेलना बहुत मुश्किल रहा है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला तो पिछले कुछ समय से बोला ही नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को इन फॉर्म यंग ब्रिगेड से काफी उम्मीदें हैं।

आइए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में पढ़ते हैं जो इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं

श्रेयस अय्यर

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में डेब्यू के साथ ही अपने बल्ले से कमाल करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) का ये पहला अफ्रीकी दौरा होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेले गए कानपुर टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले श्रेयस ने 157 गेंदों पर अपना शतक लगाया था।

मयंक अग्रवाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019-20 के घरेलू सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) अफ्रीकी धरती पर पहली बार नजर आ सकते हैं।

मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचों पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों का दिक्कत में डालने वाले टीम इंडिया की नई सनसनी मोहम्मद सिराज (Mohd Siraj) का भी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट सीरीज होने जा रही है। साउथ अफ्रीका की पिचें सीम, उछाल और स्विंग के लिए काफी मशहूर है। ऐसे में सिराज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के काफी असरदार साबित हो सकते हैं।

शार्दूल ठाकुर

शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) अगर पहले टेस्ट में खेलने जा रहे हैं तो अफ्रीकी धरती पर यह उनका पहला टेस्ट मैच होने वाला है। ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेला है और उनके नाम 14 विकेट और 190 रन दर्ज किया है।

ऋषभ पंत

अपनी शानदार बल्लेबाजी से गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहरतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।

इन सभी खिलाड़ियों के साथ हनुमा विहारी और जयंत यादव का ये पहला साउथ अफ्रीका दौरा होने जा रहा है।

Exit mobile version