Site icon चेतना मंच

खुर्जा सीट से पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया को कोर्ट ने भेजा जेल, जानिये क्‍या था मामला

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News  बुलंदशहर के खुर्जा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक और सपा के पूर्व प्रत्याशी बंसी पहाड़िया को MP MLA कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पूर्व विधायक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। इस संबंध में जहाँगीरपुर में मामला दर्ज हुआ था। कोर्ट ने पूर्व विधायक को जेल भेजने का फ़ैसला लिया है।

2009 से चल रहा था मामला, अब आया फ़ैसला

बुलंदशहर के खुर्जा सीट से 2012 में बंसी पहाड़िया कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। इसके बाद उन्होंने बीते विधान सभा चुनाव में सपा का दामन थाम लिया था। इस बार भी वह सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे। पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया को MP MLA कोर्ट ने जेल भेज दिया है। दरअसल उन पर आरोप है कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इस पूरे मामले में मुक़दमा दर्ज हुआ जिसके बाद से जाँच पड़ताल हो रही थी। इस पूरे मामले के संबंध में सात अप्रैल 2009 को मामला दर्ज किया गया था।

Uttar Pradesh News in hindi 

कोर्ट ने सपा नेता को भेजा जेल

सपा नेता बंशी पहाड़िया और अन्य लोगों पर आरोप था कि उन्होंने खुर्जा के अंसारीयान मोहल्ले में कांग्रेस के सांसद पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र तोमर के पक्ष में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार किया था। इस चुनावी सभा में पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया के अलावा और कई अन्य लोग मौजूद थे जिन पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। लगातार समन के बाद भी बंसी अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। इसके बाद उन पर ग़ैर ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया गया था। ग़ैर ज़मानती वॉरंट जारी होने के बाद वह बुलंदशहर MP MLA कोर्ट में पेश हुए जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए।

दिल्ली में बेकाबू बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version