Site icon चेतना मंच

केंद्र से UP को मिले 13 हजार करोड़, CM योगी ने जताया वित्त मंत्री का आभार

UP News

UP News

UP News : केंद्रीय करों और शुल्कों की शुद्ध आय वितरण मामले में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी है। केंद्रीय कर एवं शुद्ध आय वितरण में यूपी ने देश में नंबर वन स्थान हासिल करके केंद्र से 13 हजार करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को सबसे ज्यादा राशि देने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

UP News in hindi

केंद्रीय करों और शुल्कों की शुद्ध आय के राज्यवार वितरण में यूपी को सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मिली है। केंद्रीय करों में से उत्तर प्रदेश को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। दूसरे नंबर पर बिहार है, जिसे 7300 करोड़ से ज्यादा प्राप्त हुए हैं।

आपको बता दें कि राज्यों से प्राप्त करों को केंद्र सरकार वित्त आयोग के फॉर्मूले के आधार पर राज्य के बीच वितरित करती है। नवंबर की हिस्सेदारी इस बार दिवाली से पहले ही केंद्र ने राज्यों को दे दी।
यूपी को सबसे ज्यादा 13088 करोड़ रुपये यूपी को मिले हैं और सबसे कम 281 करोड़ रुपये गोवा को मिले हैं।

सबसे ज्यादा हिस्सेदारी वाले शीर्ष पांच राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र हैं। केंद्र सरकार द्वारा कुल जारी 72961 करोड़ रुपये में से 37 हजार करोड़ रुपये इन्ही पांच राज्यों को मिले हैं।

आज का समाचार 9 नवंबर 2023: नोएडा में लगेगा अनोखा मेला, सजा संवरा नोएडा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version