Site icon चेतना मंच

हंगामे के बीच 2 बजे तक स्थगित हुई बिहार विधानसभा की कार्यवाही

Bihar News in hindi

Bihar News in hindi

Bihar News : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। सत्र के आखरी दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में हंगामा बरपा रहा। इन सब के बीच आज ही आरक्षण संशोधन बिल भी विधान परिषद से पास होना है, गुरुवार को हुए हंगामे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से लगातार हंगामा जारी है। लेकिन बीजेपी सदस्यों के हंगामा के बाद विधान परिषद की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए और विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Bihar News in hindi

शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखरी भी विपक्ष के विधायकों का हंगामा जारी रहा। सीएम नीतीश कुमार के सदन में पहुंचते ही एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच हाथापाई हुई है। जिसके बाद विधानसभा परिसर में जमकर हंगामा हुआ। इसके अलावा जीतनराम मांझी के समर्थन में भी बीजेपी के कई नेता उतर गए हैं। जिन्होने नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग शुरु कर दी।

मांझी ने नीतीश सरकार पर साधा निशान

वहीं, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष हुआ करते थे। लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि सदन के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सत्ता पक्ष के पक्ष में अपना सारा निर्णय दे रहे हैं, जो इस संविधान और जनतंत्र के लिए घातक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो दोषी हैं ही लेकिन हमारे अध्यक्ष भी उनसे कम दोषी नहीं हैं।

गुरुवार को आरक्षण बैरियर 50% से 65% हुआ

आपको बता दे कि गुरुवार का दिन बिहार विधानसभा के लिए ऐतिहासिक रहा। क्योंकि, नीतीश सरकार की ओर से आरक्षण का बैरियर 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया गया, और सर्वसम्मति से सदन से यह पास हो गया। आज विधान परिषद से भी यह पास हो जाएगा। वहीं आज प्रश्न काल के बाद शून्य काल में सदस्य तत्कालीन विषयों को उठाएंगे और फिर ध्यान कर्षण में सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत जवाब दिया जाएगा। दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर आज चर्चा होगी।

नोएडा NCR में बूंदाबांदी से प्रदूषण में राहत, AQI घटने की उम्मीद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version