Site icon चेतना मंच

UP की महिलाओं के ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

UP News

UP News

UP News / प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी की महिलाओं के लिए एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है। यहां पर महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान इफको फूलपुर इकाई के महाप्रबंधक एमडी मिश्रा ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की अहम भागीदारी रही है। इफको नैनो उर्वरक खेती के लिए क्रांतिकारी उत्पाद हैं। आने वाला समय इफको नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का है।

UP News in hindi

प्रयागराज के फूलपुर स्थित मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में उ. प्र. की महिलाओं के लिए आयोजित विशेष ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि इफको के महाप्रबंधक एमडी मिश्रा ने किया। उन्होंने महिला प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और बताया कि नई तकनीक की जानकारी करना समाज एवं देश हित में आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि नई तकनीक को समझने में कठिनाई तो होती है परंतु वह धीरे-धीरे प्रयास से सरल हो जाती है। कार्यक्रम में कार्डेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम 15 दिन का है। इन 15 दिनों के दौरान प्रतिभागी ड्रोन संचालन के साथ-साथ उर्वरकों के कुशल प्रयोग की जानकारी भी प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी ने किया एवं श्रीमती सविता शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कारडेट फूलपुर के राजेश कुमार सिंह, अंजलि चौधरी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

MP Elections 2023 : पिंक साड़ी वाली खुबसूरत पोलिंग अफसर बनी चर्चा का विषय

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version