Ghaziabad News गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन इलाके में बीती देर रात सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की देर रात तब हुआ जब वह शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे और यातायात पुलिस के मुताबिक दरोगा अशोक कुमार की बाइक डिवाइडर से जा टकराई हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था इसके बावजूद उनके सिर में गंभीर चोटें आई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने वहां अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसा बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुआ
जिले के राजनगर एक्सटेंशन में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दारोगा की मौत हो गई। यातायात पुलिस का कहना है कि हादसा बाइक डिवाइडर से टकराने की वजह से हुआ। बाइक सवार ने हेलमेट लगाया हुआ था। घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसा राज नगर एक्सटेंशन से रोटरी क्लब गोल चक्कर की तरफ जाते हुए मोरटी तिराहे पर हुआ।
Ghaziabad News in hindi
मृतक दारोगा अशोक शाहदरा के ईस्ट राजनगर में रहने वाले थे
शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे वह एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस दिल्ली जा रहे थे राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोलचक्कर की ओर जाते हुए मोरटी तिराहे के पास उनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रस्तुति मीना कौशिक
छात्र को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहती थी शिक्षिका
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।