Site icon चेतना मंच

नहीं रहे “जानी दुश्मन” के डायरेक्टर; जानें कौन हैं Rajkumar Kohli

Rajkumar Kohli

Rajkumar Kohli

Rajkumar Kohli: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का 93 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया। मुंबई में उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही Rajkumar Kohli का निधन हो गया ।

सुबह करीब 8 बजे , जब वो नहाने के लिए बाथरूम में गए। वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो उनके बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाज़ा तोड़ दिया, देखा तो राज जी बेहोश पड़े हुए थे। खबरों के मुताबिक Rajkumar Kohli  को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। बता दें उनका अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा।

कौन हैं राजकुमार कोहली:

राजकुमार कोहली हिंदी सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर थे। इनका जन्म ब्रिटिश राज के दौरान 14 सितंबर 1930 को लाहौर में हुआ था।

करियर:

राजकुमार कोहली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में पंजाबी फिल्म ”दुल्ला भट्टी” के साथ की थी। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में बनाईं। उन्होंने 1970 से 1990 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री को 15 से ज्यादा फिल्में दीं हैं।

बॉलीवुड को दी हैं कई फिल्में:

Rajkumar Kohli एक अनुभवी डायरेक्टर थे, जिन्होंने दुल्ला भट्टी (1966), लुटेरा (1970), नागिन (1976), जानी दुश्मन (1979), नौकर बीवी का (1983), औलाद के दुश्मन (1993) जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। इसके अलावा, राजकुमार कोहली धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिता राज और सुनील दत्त जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके थे। गौरतलब है कि 1979 में रिलीज हुई उनकी फिल्म- जानी दुश्मन ब्लॉकबस्टर बहुत हिट रही, जिसके बाद इंडस्ट्री में उनकी पहचान और ज्यादा बढ़ गई।

राजकुमार कोहली की पर्सनल जिंदगी:

राज की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो उन्होंने पंजाबी स्टार निशी से शादी की थी। इस जोड़े के 2 बेटे हुए, जिनमें से एक का नाम अरमान कोहली और दूसरे बेटे का नाम रजनीश कोहली है। अरमान कोहली भी एक एक्टर हैं। राजकुमार ने अपने बेटे अरमान को 1992 में विरोधी फिल्म से लाँच किया था। अरमान सेलिब्रिटी रियलिटी शो बिग बॉस 7 का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Bigg Boss 17 : क्या एक्स हस्बैंड सँग वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी ड्रामा क्वीन राखी सावंत?

Exit mobile version