Site icon चेतना मंच

नोएडा के रईसजादों की बड़ी हरकत, चलती कार से नोट उड़ाना पड़ गया भारी

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा के रईसजादे अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब एक नया मामला सामने आया है। इस मामले में रईसजादे चलती कार से नोट उड़ा रहे थे। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने इसे यातायात नियमों का उल्लंघन माना है। नोएडा की यातायात पुलिस ने पांच वाहनों को सीज करते हुए 33-33 हजार रुपये के चालान काटे हैं।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ​था। इस वीडियो में कुछ रईसजादे चलती कार में नोट उड़ा रहे थे। वायरल वीडियो में सेक्टर-37 से सिटी सेंटर की तरफ आते हुए गाड़ियों के काफिले से लोग पैसे उड़ा रहे हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है तीन से चार गाड़ियों से नोट उड़ाए जा रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है। पांच गाड़ियों के 33-33 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं और गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि पांच वाहनों को सीज कर दिया गया है। इनको अलग-अलग जगह से बरामद किया गया है। इसके अलावा पांच अन्य गाड़ियों की पहचान हो गई है, उनकी भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ यातायात पुलिस की ओर से केस दर्ज कराया जा रहा है। काफिले में कितनी गाड़ियां थीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि उड़ाए जा रहे नोट नकली हैं या असली, इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि नकली नोट होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर 50 से अधिक लोगों ने साझा किया है। कई ने इस पर टिप्पणी भी की है। काफिले में शामिल गाड़ियों में सवार लोग एक बारात में जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

शादी पार्टियों में अवैध रुप से परोसी जा रही थी शराब, पांच गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version