Site icon चेतना मंच

पानी नहीं दूध उगल रहा है यह हैंडपंप, लोगों की लग रही लंबी लाइन

Moradabad News

Moradabad News

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली खबर है। खबर यह है कि मुरादाबाद के एक गांव में लगा सरकारी हैंडपप अचानक से पानी की दूध उगल रहा है। हैंडपंप से निकल रहे दूध को लेने के लिए लोगों की भारी भरकम भीड़ लगी है। लोग बाल्टी और बोतल में दूध भरकर अपने घर ले जा रहे हैं। सरकारी हैंडपंप से पानी की जगह दूध निकलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Moradabad News in hindi

मामला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का है। मलारी बस स्टैंड पर स्थित एक सरकारी हैंडपंप से दूध जैसा सफेद पानी आ रहा है। सरकारी हैंडपंप से सफेद पानी निकलने की खबर ने हर तरफ लोगों में अलग ही उत्सुकता जगा दी। कुछ लोग इसे केमिकल रिएक्शन बताते रहे हैं तो कुछ लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। अंधविश्वास में फंसकर लोग हैंडपंप से निकल रहे सफेद पानी को बोतलों में भरकर ले जाने लगे। कुछ लोग तो इस पानी को वहीं पीने भी लगे।

डॉक्टरों ने इस प्रकार के पानी को पीने से लोगों को मना किया है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। रविवार को भी भारी संख्या में लोग सफेद पानी को भरने इस नल पर पहुंचे, लेकिन वहां पर साफ पानी निकला।

सरकारी हैंडपंप से सफेद पानी निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कहीं किसी ने सरकारी हैंडपंप में किस प्रकार का केमिकल डालकर बदमाशी तो नहीं की ? यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, अंधविश्वास में फंसकर लोग इसे भगवान का चमत्कार बताते रहे। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया। हैंडपंप से दूध निकलने की अफवाह फैलती चली गई।

ताइवान के ओजी गांजा और शिलोंग-उदयपुर के देसी गांजे की कॉलेजों में डिमांड

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version