Site icon चेतना मंच

गूगल सर्च करते समय कभी न करें ये गलतियां वरना आपके साथ हो सकता है बड़ा फ्रॉड, सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट

Never make these mistakes while searching on Google otherwise a big fraud can happen to you govt agency Cyber Dost alerts

Never make these mistakes while searching on Google otherwise a big fraud can happen to you govt agency Cyber Dost alerts

Cyber Safe India: अगर आप भी इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत सरकार के गृह-मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एक एजेंसी ने हमारे इंटरनेट इस्तेमाल को लेकर एक सलाह दी है। एजंसी ने अपने एक एक्स पोस्ट के जरिए यूजर्स को अगाह किया है कि वे किसी भी चीज को ऐसे ही गूगल पर सर्च न करें।

एजेंसी का मानना है कि इसके जरिए से आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है और इससे आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में एजेंसी ने क्या सलाह दी है और गूगल सर्च करते हुए हमें किन बातों का ध्यान रखना होगा, आइए आज के इस लेख में हम जान लेते हैं।

एजेंसी ने यह किया है यह ट्वीट

भारत सरकार के गृह-मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने से पहले उसे सही से चांच कर लें। साइबर दोस्त ने लिखा है कि गूगल सर्च करते समय ये Tips जरूर फॉलो करें और कोई टिप्स अगर आपके ध्यान में हो तो कमेंट करें ! यही नहीं इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है।

फोटो ट्वीट में इन बातों पर दिया गया है ध्यान

फोटो ट्वीट में सर्च करते समय नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। आइए इन सलाह को एक-एक करके जान लेते हैं।

1. साइबर दोस्त के अनुसार, अगर किसी सर्च रिजल्ट में Sponsored लिखा आए तो इससे बचें और उस पर क्लिक न करें। इससे आपके साथ धोखा हो सकता है।
2. यही नहीं अगर आप गूगल सर्च से किसी कस्टमर केयर का नंबर निकालते हैं तो इस हालत में आपको ध्यान देने की जरूरत है कि इस तरह से आप नंबर न निकालें। साइबर दोस्त केवल संबंधिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर निकालने की बात कह रही है।
3. इसके अलावा यदि किसी वेबसाइट के यूआरएल या वेब एड्रेस में “https” नहीं लिखा है तो इस हालत में आप इस तरह के यूआरएल या वेब एड्रेस को आप क्लिक न करें। इससे आप किसी दूसरे यूआरएल या वेब एड्रेस पर जा सकते हैं जहां आपके साथ धोखा हो सकता है।
4. यही नहीं आप किसी भी सर्च रिजल्ट को सही से चेक करें और ऐसे ही किसी रिजल्ट पर भरोसा नहीं करें।
5. साइबर दोस्त ने यह भी सलाह दी है कि यूजर्स को उनके गूगल के सर्च हिस्ट्री को हमेशा चेक करते रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई आपका जीमेल हैक कर लिया है तो इससे उसकी जानकारी मिल जाएगी।

Exit mobile version