Site icon चेतना मंच

रामपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

UP News in hindi

UP News in hindi

UP News : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से आ रही मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मौर्चा संभाला। इससे अप और डाउन लाइन का रेल संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया।

UP News in hindi

रामपुर स्टेशन यार्ड के पास हुए हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी और इंजीनियरिंग टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। ट्रैक को खाली कराने का प्रयास शुरू किया गया। हालांकि इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बीच रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कंट्रोल रूम में यात्री ट्रेनों के बारे में पूछताछ करते रहे। साथ ही सहायता केंद्र के बाहर भी यात्रियों की काफी भीड़ रही।

कम थी मालगाड़ी की रफ्तार

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की रफ्तार काफी कम थी। मालगाड़ी के ड्राइवर ने डिब्बे बेपटरी होते ही तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका लिया और रेलवे के उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे कर्मचारी लगातार राहत कार्य में लगे हुए है। इस दौरान कई ट्रेनों को रेलवे जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा। साथ ही कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए डायवर्ट किया गया।

दिल्ली से लखनऊ तक का मार्ग हुआ प्रभावित
मामले को लेकर मुरादाबाद के डीआरएम आरके सिंह का कहना है कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके कारण दिल्ली से लखनऊ तक का मुख्य मार्ग प्रभावित हुआ है। इसे जल्द ही फिर से शुरू कर लिया जाएगा। साथ ही तमाम व्यवस्था की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ट्रेन हादसों में हो रही वृद्धि

आपको बता दें कि पिछले दिनों में ट्रेन हादसों की संख्या में वृद्धि हुई है। नवंबर में आनंद विहार- गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन प्रयागराज स्टेशन के पास पटरी से उतरे थे। वहीं 2 दिसंबर को रायबरेली में मालगाड़ी का कपलिंग टूटने के कारण इंजन और कुछ डिब्बे आगे चले गए थे।

4 राज्यों के विधानसभा नतीजों को लेकर मायावती का बड़ा बयान, भाजपा की जीत के लिए बोली ये बात

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version