India News : उत्तर भारत के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद बड़ा सस्पेंस पैदा हो गया है। जिन तीन राज्यों में हैट्रिक लगाकर भारतीय जनता पार्टी ने झंडे गाड़े हैं, वहां मुख्यमंत्री (CM) के चेहरों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के तौर पर 12 नेता दावेदार हैं। इनमें से किन तीन चेहरों की किस्मत चमकेगी ? यह सवाल हवा में तैर रहा है।
India News in hindi
राजस्थान में बड़ी चिंता
भारतीय जनता पार्टी की बम्पर जीत के बाद राजस्थान में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि PM मोदी राजस्थान में किसी नए चेहरे को CM की कुर्सी पर बैठाने का मन पहले ही बना चुके हैं। यहां जिन मुख्यमंत्री के तौर पर भगवाधारी बाबा बालकनाथ, पुराने नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल तथा दीया कुमारी के नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में गिनवाए जा रहे हैं। दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी राजस्थान की सर्वमान्य नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने विधायकों के साथ बैठकें करके साफ संकेत दे दिए हैं कि उन्हें राजस्थान में CM की कुर्सी ना देना भाजपा को भारी पड़ सकता है। भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व राजस्थान को लेकर चिंतित बताया जा रहा है। विश्लेषकों की मानें तो बुधवार शाम तक राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का फैसला कर लिया जाएगा। पेंच यही है कि राजस्थान में यदि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री नहीं बनाई जाती हैं तो क्या होगा ?
मध्य प्रदेश में भी हलचल तेज
इस दौरान मध्य प्रदेश की राजनीति में भी हलचल बेहद तेज है। इस प्रदेश के कददावर नेता व वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बदलने के साफ संकेत मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी सिंधिया के नाम का पेंच फंसा हुआ है। विश्लेषकों के अनुसार राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया को ठिकाने लगाने के लिए भाजपा का नेतृत्व मध्य प्रदेश में पुराने कांग्रेसी चेहरा रहे युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दांव लगा सकता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के दावेदारों में प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर तथा कैलाश विजयवर्गीय के नाम भी सामने आ चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में बड़ी सुगबुगाहट
बात यदि छत्तीसगढ़ की करें तो भाजपा के पुराने मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। उनके साथ ही केदार सिंह कश्यप तथा विष्णुदेव के नाम भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। सभी दावेदार अपने-अपने ढंग से अपने दावे पेश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति के जानकारों का कहना है कि भाजपा नेतृत्व किसी बिल्कुल नए चेहरे पर भी दांव लगा सकता है।
बुधवार शाम तक साफ होगी तस्वीर
भारतीय जनता पार्टी के अंतरंग सूत्रों का दावा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? इस सवाल का जवाब बुधवार की देर शाम तक मिल जाएगा। पार्टी सूत्रों का दावा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के जमीनी कार्यकर्ताओं के फीडबैक तथा लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर पार्टी के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री पदों का फैसला करेंगे।