Site icon चेतना मंच

भाजपा के 12 सांसदों का इस्तीफा….

Top News in India

Top News in India

Top News : चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने चार राज्यों में चुनाव लड़कर जीते सांसदों का इस्तीफा दिला दिया है। सभी सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Top News in India

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों में अपने 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। इनमें से 12 सांसदों ने चुनाव जीतने के बाद त्यागपत्र दिया है। बुधवार को इन बारह सांसदों ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र से त्यागपत्र दे दिया है। राजस्थान से पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजधवर्धन सिंह राठौर, सांसद दीया कुमारी व सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसद नरेंद्र​ सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक व उदयप्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीते सांसद गोमती साईं व अरुण साव ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब यह सभी सांसद विधायक बने रहेंगे। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश 7-7 सांसदों छत्तीसगढ़ में चार सांसदों तथा ​तेलंगाना में आठ सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया था। भाजपा ने तेलंगाना में आठ सीटों पर जीत दर्ज की है।

Liquor Sales in UP : शराब गटकने के मामले में पूरे UP में नंबर 1 है नोएडा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version