Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट को देश के हर कोने से जोड़ा जाएगा, बिछेगी नई रेल लाइन

Jewar Airport Update

Jewar Airport Update

Jewar Airport : UP के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट के नाम से प्रसिद्ध हो चुके इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। जेवर एयरपोर्ट से वर्ष-2024 में फ्लाइट उडऩे लगेगी। इस बीच जेवर एयरपोर्ट को देश के हर कोने से कनेक्ट करने की योजना बनाई गई है।

Jewar Airport Update

बनेगी नई रेल लाइन

जेवर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर के हर शहर से जोडऩे पर पहले ही काम शुरू हो चुका है। अब रेलवे लाइनों के जरिए जेवर एयरपोर्ट को देश के हर कोने से जोडऩे की योजना बना ली गई है। इसी योजना के तहत नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल से हाईस्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। जेवर एयरपोर्ट को रेलवे लाइन से कनेक्टिविटी देने के लिए 47 किमी. लंबी रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के तहत 47 किमी. लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसमें करीब 20 किमी. लंबी रेलवे लाइन चोला रेलवे स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक बिछेगी और 27 किमी. लंबा ट्रैक एयरपोर्ट से पलवल तक बिछाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रेल लाइन से आयात निर्यात को रफ्तार मिलेगी।

इस 47 किमी. की रेलवे लाइन बनने से दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग के चोला रेलवे स्टेशन से और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग में पलवल स्टेशन तक वाया जेवर एयरपोर्ट होते हुए कॉरिडोर बन जाएगा। इस कॉरिडोर में जेवर में बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाए। नए रेलमार्ग के बनने से यहां के निवासियों की दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान समेत तमाम राज्यों तक पहुंच आसान हो जाएगी।

दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग के बराबर से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी है। चोला रेलवे स्टेशन के पास यह नए रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। न्यू दादरी में ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर मिल रहे हैं। इसका फायदा जेवर एयरपोर्ट और उद्योगों को मिलेगा। नए ट्रैक पर वंदे भारत जैसी फास्ट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है।

जेवर एयरपोर्ट तक 20 किमी. रेलवे लाइन

दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर गाजियाबाद, दादरी, बोड़ाकी और दनकौर के आगे चोला स्टेशन है। यहीं से 20 किमी लंबी रेल लाइन जेवर एयरपोर्ट तक बिछाई जाएगी। इससे गाजियाबाद और आनंद विहार से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हो जाएगी। जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो का बड़ा हब बनेगा। इस रेल लाइन में माल ढुलाई भी आसान हो जाएगी। जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास बड़ा रेलवे स्टेशन बनाने की प्लानिंग है। यहां से सीधे पलपल के लिए 27 किमी. की नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस तरह दो अलग-अलग रेलवे लाइन बनाने पर कुल 47.6 किमी. लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इससे हरियाणा के यात्रियों के साथ ही वहां के उद्योगों को बड़ा फायदा होगा।

दो नए हाईवे भी बनेंगे

चोला रेलवे स्टेशन से जेवर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट तक 75-75 मीटर चौड़े दो हाईवे भी बनाए जाने हैं। इनका प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। इनमें एक एक्सप्रेसवे 20 किमी. लंबा और दूसरा 16 किमी. लंबा होगा। दोनों हाईवे के बीच में करीब ढाई किमी. की दूसरी होगी और इस ढाई किमी. की दूरी के बीच में ही रेलवे लाइन बिछेगी और बड़े-बड़े लॉजिस्टिक हब व वेयरहाउस स्थापित कराए जाएंगे। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि शासन से भेजे गए इस नई रेलवे लाइन के प्रस्ताव को अब रेल मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी तक इसके लिए डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा में प्रेमी जोड़े पर आई बड़ी आफत, मिला गांव निकाला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version