Site icon चेतना मंच

Aadhar Card:आधार कार्ड ने बनाया कीर्तिमान

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। कोरोना (Corona)के चलते भले ही देश की अर्व्यवस्था हिचकोले खा रही हो और निजी क्षेत्र से लेकर सरकारी क्षेत्र तक की तमाम योजनाएं प्रभावित हो रही हों,लेकिन आधार कार्ड(Aadhar Card) के मामले में नया रिकार्ड कायम हो गया है। दिसम्बर माह में बुधवार तक इसके इस्तेमाल करने की आवृत्ति संख्या 156 करोड़ पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि यह आकड़ा अगले दो दिनों में 170 करोड़ तक पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में अप्रैल-मई 2021 के दौरान आधार कार्ड इस्तेमाल करने की आवृत्ति में गिरावट आई थी और वह घटकर 100 करोड़ से नीचे पहुंच गई थी। हालांकि सितम्बर माह में इसमें वृद्धि हुई और यह 146 करोड़ पर पहुंच गई और अब दिसम्बर माह में सारे रिकार्ड पीछे छूट गए। महामारी के महीनों अप्रैल-मई से तुलना करें तो इसमे तकरीबन 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि भारत में इस समय तकरीबन 131 करोड़ लोगों के पास  आधार नम्बर है। इस महीने अब तक इसका 156  करोड़ बार इस्तेमाल हो चुका है। जबकि 87 फीसदी से ज्यादा चालू या बचत खातों में इसका इस्तेमाल किया गया है। बतादें कि बीते कुछ सालों से सरकार ने बेहतर सेवाओं के लिए अपने 54 मंत्रालयों के 311 केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं को आधार से जोड़ दिया है। कोविड-19 टीकाकरण में  भी आधार का इस्तेमाल किया जा रहा है और अब मतदाता पहचान पत्र से भी इसे जोड़ने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version