Site icon चेतना मंच

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान, जानें कैसे लगी आग

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद मोदीनगर सिखेड़ा रोड पर केमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध स्थिति में भीषण आग लग गई। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है। यह आग गौरव त्यागी की फैक्ट्री में लगी है। आग का प्रमुख कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से फैक्‍ट्री के चारों तरफ हड़कंप मच गया।

दमकल गाड़ियों को आग काबू करने में कई घंटे लगे

पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है। जैसे ही आग लगने की सूचना पहुंची दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई। प्राथमिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना गया है। आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ हड़कंप मच गया। दमकल गाड़ियों को आग काबू करने में कई घंटे लगे।

Ghaziabad News

रविवार का अवकाश होने के कारण टला हादसा

केमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी। लेकिन गनीमत यह रही कि रविवार का अवकाश था और फैक्ट्री के लोग अवकाश पर थे अन्यथा बहुत बड़ा हादसा और हानि हो सकता था। आग लगने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आग लगने से मची अफरा तफरी

गाजियाबाद के मोदीनगर सिखेड़ा रोड पर केमिकल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से आसपास के दुकानों और फैक्ट्रियों में भी अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी उसके बाद फायर ब्रिग्रेड वालों ने काफी मशक्‍कत के बाद काफी देर बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने का अभी पुष्‍ट कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version