Site icon चेतना मंच

खाने के साथ कच्चा प्याज खाते हैं तो हो जाएं सावधान….हो सकता है भारी नुकसान, जानें दिन में कितना Onion खाना है सही

Those who eat raw onion with food be careful it can cause huge loss know how much onion to eat in a day

Those who eat raw onion with food be careful it can cause huge loss know how much onion to eat in a day

Onion Intake Health Loss: बहुत से लोग ऐसे हैं जो हर खाने पर प्याज का सेवन करते हैं। बिना प्याज के उनका खाना ही नहीं होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा प्याज का खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। जानकार लोगों को नियमित मात्रा में प्याज खाने की सलाह देते हैं।

आपको बता दें कि प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसे ठंड में उगाया जाता है। ऐसे में जब अभी ठंड का यह मौसम चल रहा है तो इस सीजन में यह जान लेना कि ज्यादा प्याज का खाना सेहत पर कितना बुरा असर डालता है, यह जानना बहुत ही जरूरी है।

आज के इस पोस्ट में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि प्याज खाने के क्या साइडइफेक्ट्स हैं और ज्यादा प्याज खाने से आखिर क्यों बचना चाहिए। यही नहीं लोगों को दिन में कितने प्याज खानी चाहिए, आइए वे भी जान लेते हैं।

प्याज के साइडइफेक्ट्स

जानकारों की अगर माने तो कच्चे प्याज खाने के कई साइडइफेक्ट्स हैं। इससे पाचन संबंधी जैसे गैस, सूजन और पेट की परेशानी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज में फ्रुक्टेन नामक एक कार्बोहाइड्रेट होता है जिससे आपकी पाचन शक्ति प्रभावित हो सकती है। यही नहीं इससे जबरदस्त दुर्गंध भी निकलती है जो घंटों तक मुंह में बनी रहती है।

कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें प्याज खाने के बाद उन्हें इससे एलर्जी महसूस होने लगती है। यही नहीं इससे लोगों को हल्की खुजली और सूजन से लेकर सांस लेने में कठिनाई जैसी गंभीर समस्या भी होने लगती है।

वहीं प्याज खाने वाले कुछ लोग यह भी शिकायत करते हैं कि इससे उनके सीने में जलन हो रही है। जिन लोगों को माइग्रेन हैं, उन्हें प्याज के सेवन से दूर रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्चा प्जाय सिर दर्द को बढ़ाता है जिससे माइग्रेन वाले मरीजों को यह दर्द शुरू हो सकता है।

ये लोग न खाएं प्याज, दिन में इतने प्याज का करें सेवन

हेल्थ एक्सपर्ट्स की अगर माने तो जो लोग हार्ट, बीपी या डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और वे इसकी दवाईयां खाते हैं तो इस हालत में उन्हें इससे दूर रहना चाहिए।

यही नहीं वे लोगों को दिन में कम से कम प्याज खाने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार, अगर कोई दिन में एक या फिर दो प्याज खाना में डाले और उसे खाए तो इससे कोई नुकसान नहीं है। वे लोगों से कच्चे प्याज के सेवन को बंद करने की सलाह देते हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यहां पेश किया गया है। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Exit mobile version