Site icon चेतना मंच

होम डेकोर एक्सपो का 14वां संस्‍करण बुधवार से शुरू

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट एक बार फि‍र लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसमें होम डेकोर एक्सपो का 14वां संस्करण बुधवार से शुरू हो गया है। अब चार दिनों तक इस केंद्र में दर्शकों और खरीदारों का आवागमन और आकर्षण देखने को मिलेगा। इस चार दिवसीय बिजनेस टू बिजनेस व्यापार शो में 600 शहरों और कस्बों के 30,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं के आइटम प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

दर्शकों में शो का रहेगा विशेष आकर्षण

इस बार यह शो दर्शकों और खरीदारों का विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। क्‍यों कि शो का आयोजन कर रही टेक्सज़ोन इंफॉर्मेशन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक अरुण रूंगटा ने कहा कि इस बार शो में इटली, तुर्की और अन्य यूरोपीय ब्रांडों के नए प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि कपड़ा मंत्रालय के साथ एक संयुक्त पहल के रूप में यह आयोजित किया जा रहा है।

Greater Noida

इतालवी मंडप होगा इस बार आकर्षण का प्रमुख केंद्र

इस बार इस शो का विशेष आकर्षण का केंद्र होगा इतालवी मंडप। आयोजकों ने बताया कि इतालवी व्यापार आयोग, दिल्ली द्वारा संचालित “पांच इतालवी कंपनियां शास्त्रीय और असबाबवाला फर्नीचर, कॉफी मेकर, ग्लास सहायक उपकरण और पूरी तरह से अनुकूलन योग्य मॉड्यूलर सिस्टम से लेकर घर की सजावट में अपने देश की डिजाइन उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगी। दशर्क भी विभिन्‍न देशों की खासियत और खास चीजों को अपने बीच पाकर काफी प्रशन्‍न होंगे। और मनोरंजन के साथ वे बेहतर चीजों की खरीदारी भी कर सकेंगे।

400 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड भी बनेंगे आकर्षण का केंद्र

आयोजकों ने बताया कि घरेलू कपड़ा, घरेलू फर्नीचर, घरेलू साज-सज्जा, घरेलू सामान और उपहारों में विशेषज्ञता रखने वाले लगभग 400 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड और निर्माता चार दिन तक चलने वाले इस शो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। चूंकि भारतीय घरेलू उत्पाद बाजार में मांग प्रति वर्ष 20% से अधिक बढ़ रही है, खुदरा विक्रेताओं और व्यापार खरीदारों को मौसमी रुझानों को ध्यान में रखते हुए अपने स्टोर में नए संग्रह पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

विधानसभा का रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में आया तो की जाने लगी ये मांग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version