Site icon चेतना मंच

मोहन सरकार एक्शन में आई, कैबिनेट की मीटिंग में लिए ये 4 बड़े निर्णय

मोहन सरकार एक्शन में

मोहन सरकार एक्शन में

मोहन सरकार एक्शन में: एमपी में नवनिर्वाचित सीएम डॉ मोहन यादव ने आज शपथ लेने के बाद अपना पदभार संभाल लिया। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने इन्हें शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद एक्शन में आते हुए सीएम ने कैबिनेट की पहली मीटिंग भी की, जिसमें कई निर्णय लिए गए।

महुआ का अगला कदम ये होगा, अपनी सदस्यता वापस लेने के लिए करेंगी प्रयास

मोहन सरकार एक्शन में: एमपी में सरकार ने पहली मीटिंग में लिए कई निर्णय

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने बुधवार को ही कैबिनेट की पहली मीटिंग भी की, इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला फैसला ये है धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अवैध इस्तेमाल पर बैन लगाने का है। दूसरा निर्णय ये है कि खुले में मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा आदतन अपराधी की जमानत निरस्त करने की बात भी कही गई है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि वो राम मंदिर जाने वालों का स्वागत करेगी।

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, एमपी और छत्तीसगढ़ में नए सीएम ने ली शपथ

लाउडस्पीकर के अवैध इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, मोहन सरकार एक्शन में

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना पहला बड़ा फैसला लेते हुए धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अवैध प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। धार्मिक स्थलों समेत अन्य सभी जगहों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही जो वैध लाउडस्पीकर हैं, उन्हें भी तय डेसिबल सीमा और तय समय पर ही संचालित करने की अनुमति दी गई है। धार्मिक नेताओं के साथ उचित संचार और समन्वय के बाद मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का प्रयास किया जाएगा।

कैसे झुकीं वसुंधरा राजे: किस वजह से जिद छोड़, बनीं भजन लाल की प्रस्तावक

आदेश में कहा गया है कि नियमों का पालन नहीं करने वाले धार्मिक स्थलों की सूची तैयार की जाएगी और इसका पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है। क्योंकि लाउडस्पीकर के अनावश्यक उपयोग से ध्वनि प्रदूषण होता है, जिससे काम पर ध्यान केंद्रित करने की मानवीय क्षमता कम हो जाती है और देर रात के दौरान इसके उपयोग से लोगों की नींद में खलल पड़ता है। इसलिए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि लाउडस्पीकर या डीजे का दुरुपयोग न हो।

मोहन सरकार एक्शन में

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version