Home Remedy For Dry Lips : – सर्दी का मौसम शुरू होते ही, कई तरह की परेशानियां भी शुरू हो जाती है। सर्दियों की ठंड़ी हवाएं सबसे पहले तो लोगों के चेहरे पर गृहण लग देती है। चेहरे के साथ ही कई लोग इस मौसम में अपने फटते होंठों से भी परेशान हो जाते हैं। इस समस्या की सबसे बड़ी वजह होती है सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं। यह हवाएं होंठों को रूखा बनाने के साथ ही उसे डार्क भी बना देती है। जिस वजह से होंठ फटने शुरू हो जाते हैं। लेकिन इससे बचने का उपाए आपको अपने घर के किचन में ही मिल जाएगा। जिसकी मदद से न केवल होंठ मुलायम बनेंगे बल्कि फटने से होने वाली समस्यों से भी राहत मिलेगी।
1. बादाम का तेल (Almond Oil)
झटपट फटे होंठों से आराम पाने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाकर 5 मिनट तक होंठों की मसाज करें। इस तरीके से होंठों की स्किन मुलायम हो जाएगी। इसके बाद पूरी रात उसे होंठों पर ही लगा रहने दे। इसके पहले ही इस्तेमाल से आपको असर देखने मिल जाएगा। लगभग एक हफ्ते से ज्यादा इसका इस्तेमाल रोजाना करने से होंठ गुलाबी भी हो जाएंगे। होंठों के साथ आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर भी कर सकते हैं, इससे आपको मुलायम त्वाचा मिल जाएगी।
2. शहद (Honey)
शहद को स्वस्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी अच्छा माना जाता है। शहद सर्दियों में लिप्स को मुलायम बनाने के साथ कई तरह के इन्फेक्शन के होने से भी रोकता है। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए रोजाना सोने से पहले शुद्ध शहद को अपने होठों पर लगाएं। जिससे सर्दियों में लिप्स फटेंगी नहीं और ड्राईनेस से भी आपको राहत मिलेगी। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स होठों की सुंदरता भी बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता हैं।
Home Remedy For Dry Lips
3. दू्ध की मलाई (Milk Cream)
दूध की मलाई लगाने से होंठ भी उसी की तरह मुलायम हो जाते हैं। हर रोज सोने से पहले इसे अपने होंठों को लगाने से आपको फटने से होने वाले दर्द के साथ गुलाबी होंठ भी मिलेंगे। कई लोगों के मलाई से आने वाली गंध पसंद नहीं होती, तो वह लोग अच्छी खुशबू के लिए मलाई में गुलाबजल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कुछ ही दिन इस्तेमाल करने से आपको इसका असर देखने मिल जाएगा।
Home Remedy For Dry Lips
4. नारियल का तेल (Coconut Oil)
अपने होंठों को कड़कती ठंड़ से बचाने के लिए आप रोजाना नारियल के तेल को दो से तीन बार अपने होंठों पर लगाएं। इसके साथ ही सोने से पहले इसे लगा कर सो जाए। होंठों के साथ ही आप इसे अपने पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे ठंड की वजह से चेहरे को होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा और आपको ग्लोइग स्किन भी मिलेगी।
5. हल्दी और दूध (Turmeric and Milk)
कई बार होंठे इतने ज्यादा फट जाते हैं कि उनमें से खून भी निकलने आ जाते हैं। इसके लिए केवल 2 चुटकी हल्दी ले और थोड़ा सा दूध चम्मच में लेकर दोनों को मिल ले। रोजाना सोने से पहले इसे अपने होंठों पर लगाएं। इससे आपके होंठों का फटना भी बंद हो जाएगा, साथ ही आपको गुलाबों से मुलायम होंठ मिलेंगे। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप कच्ची हल्दी को पीसकर उसका इस्तेमाल करें ।
इस आर्टिकल में दिए गए सुझावों के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।Home Remedy For Dry Lips
पहली बार मेकअप करने के लिए ये 6 आसान Steps अपनाकर ,पायें सबकी तारीफ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।