Site icon चेतना मंच

Dadri: मिहिर भोज इंटर कॉलेज में पब्लिक लाइब्रेरी का शिलान्यास

(दादरी) दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने पब्लिक लाइब्रेरी का शिलान्यास किया इसके निर्माण मैं लगभग ₹70000०/-(सत्तर लाख ) खर्च होंगे | इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि दादरी में यह लाइब्रेरी आधुनिक उपकरण से युक्त होगी और इसमें आसपास के बच्चे बेहतर किताबें पढ़ सकेंगे लाइब्रेरी दादरी में मील का पत्थर साबित होगी|  इस लाइब्रेरी के निर्माण से गाजियाबाद या दिल्ली जाकर तैयारी करने वाले बच्चों को भी लाभ होगा|

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं इसी श्रृंखला में इस लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है, इससे युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा|  इस कार्यक्रम में एमएलसी नरेंद्र भाटी ,श्रीचंद शर्मा, गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी ,सचिव रामचंद्र वर्मा ,ईश्वर भाटी तथा क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

 

Exit mobile version