Site icon चेतना मंच

अयोध्या में लौटेगा सतयुग,राम लला के लिए PM ने दी 15,700 करोड़ की भेंट

Ayodhya Ram Mandir News

Ayodhya Ram Mandir News

Ayodhya Ram Mandir News : जल्द अयोध्या को उनके रामलला मिलने वाले हैं, जिसको लेकर पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है। वहीं हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या का दौरा करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने देशवासियों को विकास का संदेश देते हुए 15,700 करोड़ की 46 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें एयरपोर्ट से लेकर कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं। दौरे में क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कई घोषणाएं की गईं और परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कौन-सी है वह सारी योजनाएं, जिनका प्रधानमंत्री मोदी ने किया लोकार्पण ।

अमृत भारत और वंदे भारत को दिखाई हरी झंड़ी

अयोध्या को मिले तोहफे 

अयोध्या में अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण किया,

 दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेन

इनमें से अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत और दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से और अन्य को वर्चुअल माध्यम से रवाना किया गया।

राज्य को उनका अगल तोहफा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में मिला।

इसके बाद अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण,

राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,

नयाघाट पर सुश्री लता मंगेशकर चौक,

नया क्वीन हो मेमोरियल पार्क,

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग,

बड़ी बुआ का उपरिगामी सेतु भी इसमें शामिल रहा।

कई नई परियोजानओं का हुआ शिलान्यास

Ayodhya Ram Mandir News

पीएम मोदी ने कई सारी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया

अयोध्या में ग्रीन फील्ड टाउनशिप, वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना, एडीए/नगर निगम कार्यालय, एनएच-27 (8 से 121.6 किमी) सुदृढ़ीकरण और सुधार , एनएच-27 बाईपास (121.6 से 144.02 किमी), सरयू के गुप्तारघाट से राजघाट तक नए घाट और सुंदरीकरण, नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास, दीपोत्सव के लिए गैलरी , राम की पैड़ी, राजघाट, राम मंदिर कारीडोर, चार ऐतिहासिक गेटों का सुंदरीकरण और अन्य कार्य, सिपेट (केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियंरिंग एवं तकनीकी संस्थान) शामिल थे।

अन्य जिलों को भी मिलेगा फायदा

अयोध्या यात्रा में पीएम मोदी ने न केवल अयोध्या के लिए बल्कि उसके आस-पास के अन्य राज्यों के लिए भी कई योजनाएं का लोकार्पण किया। जिसमें उन्नाव में होने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट वर्क के बारे में बताया गया। इसके अलावा कानपुर में टेनरी कलस्टर जाजमऊ, 130 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ जोन, खुटार-लखीमपुर सेक्शन टू लेन मार्ग एनएच-730 (82-140 किमी), रूमा-चकेरी-चांदरी रेलवे लाइन तीन, गोसाई का बाजार फोर लेन बाईपास(घाघरा ब्रिज टू वाराणसी), त्रिशुंडी की परियोजना को शामिल किया गया है।

कौन है राम भजन गाने वाली बिहार की स्वाति मिश्रा, जिनके फैन बने PM मोदी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version