Site icon चेतना मंच

फ्लैट बॉयर्स से धोखाधड़ी करने वाले सुपरटेक के मालिक को मिली जमानत

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों निवेशकों, फ्लैट बॉयर्स का पैसा डकारने तथा मनी लॉड्रिंग के मामले में पिछले काफी समय से जेल में बंद सुपरटेक बिल्डर कंपनी के मालिक आर.के. अरोड़ा को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिल गई है। आर.के. अरोड़ा के अधिवक्ता ने कोर्ट में उनकी तबीयत खराब रहने का हवाला देते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के बाद दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आरके अरोड़ा को अंतरिम जमानत दे दी है।

Noida News in Hindi

आपको बता दें कि आर.के. अरोड़ा पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं। पिछले महीने भी उनके वकील ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी। लेकिन पिछले महीने आरके अरोड़ा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। अब फिर से आरके अरोड़ा के वकील ने सुपरटेक कंपनी के मालिक की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। दायर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आरके अरोड़ा को तीस दिन की अंतरिम जमानत दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में आर.के. अरोड़ा से तीन दिनों तक पूछताछ के बाद अंतत: 28 जून 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। आर.के. अरोड़ा तथा सुपरटेक बिल्डर्स के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा हरियाणा के विभिन्न थानों में हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने तथा उनका धन हड़पने के मामले दर्ज है। ईडी ने भी जांच में ये सभी आरोप सही पाये। यही नहीं सुपरटेक निवेशकों के अलावा फर्जी दस्तावेज दिखाकर विभिन्न बैंकों से लाखों करोड़ का कर्ज लेकर उनको चूना लगा चुका है।

करीब 27 हजार निवेशक हुए थे प्रभावित

आर.के. अरोड़ा सुपरटेक के सीएमडी के अलावा बिल्डर्स संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेव्लपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के चेयरमैन भी है। 11 अप्रैल को, ED ने सुपरटेक और इसके निदेशकों की 40.39 करोड़ रुपये के मूल्य की समान्यता संपन्न संपत्ति को संलग्न किया था। इसमें उत्तराखंड में 25 अचल संपत्तियाँ और उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित मेरठ मॉल शामिल था।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी सुपरटेक ने हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की है। वर्षों से अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके निवेशक फ्लैटों का कब्जा पाने के लिए सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं। सेक्टर-93ए में टिवन टॉवर के अवैध निर्माण और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पे उसको तोड़े जाने के बाद सुर्खियों में आये आर.के. अरोडा पर अदालती गाज गिरनी शुरू हो गयी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 18 प्रोजेक्ट में करीब 27 हजार निवेशकों के आशियाना पाने की राह में रोड़े अटक गए हैं।

सुपर ठग : सुपरटेक बिल्डर के मालिक आर. के. अरोड़ा का काला चिट्ठा 100 पन्नों में दर्ज

Noida News: घोटालेबाज बिल्डर सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा की मुश्किल और बढ़ी, जानिए क्यों

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version