Ram Mandir Pran Pratistha : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विशेष अनुष्ठान और आयोजन के लिए अब केवल एक रात का समय ही बचा है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन होगा, जिसके मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी हैं। पीएम नरेंद्र सोमवार को निर्धारित समय से पहले अयोध्या पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही देश और विदेश से मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया है। इस भव्य कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों को भी आमंत्रित किया गया है।
Ram Mandir Pran Pratistha
आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन सुप्रीम कोर्ट के उन पांच न्यायाधीशों को भी न्योता भेजा गया था, जिन्होंने 9 नवंबर 2019 को सर्वसम्मति से रामजन्म भूमि– बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला अपना फैसला सुनाया था। ऐसे में कौन- कौन समारोह में शामिल होंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
रामजन्म भूमि- बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई, मौजूदा चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसएस बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल थे। इन पांचों में जस्टिस चंद्रचूड़ को छोड़कर बाकी चारों रिटायर हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जनवरी के कार्यक्रम में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगाई, वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसएस बोबडे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल नहीं होंगे। सोमवार के कार्यक्रम में जस्टिस अशोक भूषण शामिल हो रहे हैं।
आज नए मंदिर में रखी जाएगी रामलला की मूर्ति, अनुष्ठान का आज है छठां दिन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।