Site icon चेतना मंच

घर में जिंदा जले परिवार के सभी लोग, कमरे में बाहर से लगा था ताला

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहलाने देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। मृतकों में माता पिता औऱ तीन बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सभी लोग एक कमरे में सोए हुए थे।

UP News

घटना बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे की है। जहां एक किराये के मकान में अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के साथ में अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई थे। शनिवार की रात सभी लोग एक कमरे में सोए थे। रविवार तड़के घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कमरे में बाहर से ताला लगा मिला है। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमरे में बाहर से लगा था ताला

जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई थे। वह अपने परिवार के साथ तीन वर्ष से फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहते थे। उनके परिवार में 34 वर्षीय उनकी पत्नी अनीता सहित 9 वर्षीय बेटा दिव्यांश, 6 वर्षीय बेटी दिव्यांका और 3 वर्षीय बेटा दक्ष थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। तड़के पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जली अवस्था में पड़े थे सभी शव

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे के अंदर पांच शव जली अवस्था में पड़े थे। वहीं कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। कमरे के अंदर का मंजर इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।

UP News

घटना की जांच में जुटी पुलिस

दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से जानकारी की। एसडीएम, तहसीलदार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कालकाजी मंदिर में मची भगदड़ से एक की मौत, जाने क्यूं हुआ ये हादसा?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version