Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की सुबह सड़क पर रिफाइंड आयल बिखर गया। सड़क पर रिफाइंड फैला होने के कारण कई वाहन चालक फिसल कर गिर गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर रेत और मिट्टी डलवा कर यातायात सामान्य कराया।
Greater Noida News
दरअसल, आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के धूममानिकपुर से गुजर रही एनएच 91 पर कोहरे के वजह से उस समय सडक हादसा हो गया, जब रिफाइंड ले जा रहा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से पूरी सड़क पर रिफाइंड फैल गया। रिफाइंड फैलने के कारण वाहन के फिसलने काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर रिफाइंड फैला होने की वजह से कई बाइक चालक फिसल कर गिर गए।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली बादलपुर और ट्रैफिक पुलिस पहुंची और ट्रक को हटाकर तथा सड़क पर मिट्टी और रेत डालकर यातायात को सामान्य कराया। बादलपुर पुलिस मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बड़ी खबर : नोएडा में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, जानें क्या होती है लाइट मेट्रो?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।