Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आने से तेज हुआ विकास : डॉ. महेश शर्मा

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा । जेवर विधानसभा में ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के तहत गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. महेश शर्मा ( Dr. Mahesh Sharma) ने ग्राम डेरीन गुजरान, ढाकवाला मुहफाड, ननुआ का राजपुर, अमरपुर दनकौर, ऊँची दनकौर, नवादा, इमलियाका, अटाई, कासना नगर में ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं इसके बारे में भी ग्रामीणों से पूछा।

Greater Noida News :

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि जेवर विधानसभा के दनकौर मंडल में सांसद निधि से भी कई विकास कार्य जैसे इण्टरलॉकिन्ग व नाली इत्यादि कई कार्य कराये गये है तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत भी क्षेत्र का विकास हुआ है। जेवर विधानसभा में नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट की नींव प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय में था तभी यह कार्य संभव हो पाया और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है जल्द ही इसका शुभारंभ भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आने से क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से बढ़ा है और युवाओं को रोजगार के भी नये अवसर मिलेंगे। सांसद ने ग्रामीणों से अपील की कि वह तीसरी बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनवाएं।

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, पंकज कौषिक, मण्डल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, ओमकार भाटी, अखिलेश नागर, राहुल पंडित, मुनेन्द्र नागर, हरेन्द्र शर्मा, फिरे नागर, फतह नागर, बलबीर प्रधान, षिवम शर्मा, सेवानंद शर्म, अतुल भाटी, सोनू बीडीसी, अजब सिंह मुखिया, अनिल तायल, ठाकुर राजेन्द्र सिंह आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा NCR में बसाए जाएंगे चार नए आधुनिक शहर, जानें क्या होगा रेट

 

Exit mobile version