Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर ‘बाबा का बुलडोजर’ चला है। इस बार नोएडा में अवैध रुप से किए गए निर्माण को बाबा के बुलडोजर ने मिट्टी में मिलाकर 30 करोड़ मूल्य की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है।
Noida News in hindi
बुधवार को ग्राम इलाबास में प्राधिकरण की टीम ने भारी संख्या में अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से हटाया। इस मौके पर गांव के खसरा नंबर 179 पर बनी 5 दुकानों और आवासीय कमरों को ध्वस्त करते हुए करीब 9700 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया।
बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की सर्किल और भू लेख विभाग के साथ नोएडा पुलिस की टीम ग्राम इलाबास पहुंची। यहां अवैध रूप से बनी दुकानों और प्लाट पर बने आवासीय कमरों को पहले से चिन्हित किया जा चुका था। साथ ही अतिक्रमण कर्ताओं को दुकान का निर्माण रोकने और ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया था। लेकिन यहां निर्माता बदस्तूर जारी था। ऐसे में प्राधिकरण के बुलडोजर ने दुकान पर कार्यवाही की वहां मौजूद किसान प्राधिकरण विरोधी नारेबाजी और ध्वस्तीकरण में बाधा डालने लगे।
मौके पर मौजूद नोएडा पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया बताया गया कि ये जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित अधिग्रहीत जमीन है। साथ मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित है। इसलिए यहां किया गया निर्माण पूर्णता अवैध है। इस कार्रवाई के विरोध में जो भी आएगा उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल प्राधिकरण ने जमीन खाली कराते हुए इसके चारों ओर फेंसिंग की गई।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।