Site icon चेतना मंच

जुमे की नमाज से पहले छावनी बना ज्ञानवापी, हाई अलर्ट घोषित

Gyanvapi Case

Gyanvapi Case

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जिला अदालत का फैसला आने के बाद वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। अंजुमन इंतजामिया कमेटी की तरफ से शुक्रवार को वारणसी बंद का ऐलान किया गया है, तो वहीं जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है।

Gyanvapi Case

इंतजामियां कमेटी के बंद के ऐलान के बाद वारणसी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है। दशाश्‍वमेध क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रज्ञा पाठक ने बताया कि वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर चौकसी बरती जा रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है।

लोगों से की शांतिपूर्वक नमाज की अपील

व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ के विरोध में मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से आज मुस्लिम इलाकों में बाजार बंद रखने की अपील की गई है। मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से कहा गया है, कि लोग आज दुकानें बंद रखें और शांतिपूर्वक अपने इलाकों में नमाज पढ़ें। बनारस बंद के ऐलान को देखते हुए पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। गुरुवार को फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया गया। कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तीन कंपनी पीएसी, आरएएफ के साथ गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर की पुलिस फोर्स लगा दी गई है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया बंद

ज्ञानवापी परिसर में बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार की नमाज अदा करते हैं। जिसको लेकर पुलिस एहतियातन सावधानी बरत रही है। दूसरी ओर व्यासजी के तहखाने में पूजा का वीडियो भी सामने आ गया है। सूत्रों की माने तो वहां पूजा दिन में पांच बार आरती का समय निश्चित किया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को वाराणसी बंद का एलान किया है। कमेटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से दुकाने और कारोबार बंद रखने की अपील की है।

Gyanvapi Case पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। मुस्लिम समाज के विरोध और जुमे की नमाज से पहले पूरे ज्ञानवापी परिसर को विशेष रूप से सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत किया गया है। हाई अलर्ट के बीच तीन नजदीकी जिलों गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर से पुलिस फोर्स मंगवाई गई है। उन्होंने बताय कि लगभग 12000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रिजर्व रखी गई है। मुस्लिम बाहुल्य और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खास तौर पर काशी विश्वनाथ क्षेत्र के चौक सहित दालमंडी, नई सड़क, दशाश्वमेध, लक्सा, सोनारपुर बेनियाबाग सहित कुछ अन्य इलाकों में विशेष अलर्ट रखा गया है। इसके अलावा पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है।

उत्तराखंड में लागू होने जा रही समान नागरिक संहिता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version