Site icon चेतना मंच

RBI Action के 48 घंटे बाद नोएडा के 10 हजार Paytm यूजर्स दूसरे बैंक में हुए शिफ्ट

Noida News

Noida News

Noida News : भारतीय रिजर्व बैंक ने जब से पेटीएम पर कार्रवाई की है, तभी से हर दिन पेटीएम को नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा से RBI की पेटीएम पर कार्रवाई के दो दिन बाद ही लगभग 10 हजार लोग दूसरे बैंक खातों पर एक्टिव हो गए हैं। इन खाताधारकों ने अपने पेटीएम से किसी दूसरे बैंक खाते को जोड़ लिया है। जानकारी के अनुसार नोएडा में पेटीएम के लगभग 60 हजार यूजर्स है।

29 फरवरी से बंद होगा पेटीएम पेमेंट बैंक

नोएडा में कुल 5 लाख बैंक खाते ऐसे हैं जो पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है। वहीं इनमें से 60 हजार लोग पेटीएम पेमेंट बैंक से और अन्य 4.50 लाख लोग किसी दूसरे बैंकों के खाते से लिंक हो रखे हैं। बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35A नियम के तहत 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किसी प्रकार का क्रेडिट-डिपॉजिट, लेन-देन के साथ फास्ट टैग और ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

यूजर्स 15 मार्च तक निकाल सकेंगे पैसे

आपको बता दें नोएडा के साथ ही देश भर के लोगों को यह डर भी सता रहा है कि 29 फरवरी से पेटीएम एप ही बंद हो जाएगी। तो ऐसा बिलकुल नहीं हैं पेटीएम एप पहले की तरह काम करता रहेगा और आगे भी अपनी सुविधाएं देता रहेगा। सिर्फ पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाओं पर रोक लगाई जा रही है। हालांकि, RBI ने 15 मार्च 2024 तक के लिए यूजर्स को अपना पैसा पेटीएम पेमेंट बैंक से निकालने का समय दिया है। इसके अलावा अगर खाता किसी दूसरे बैंक में है तो लिंक वॉलेच के तौर पर पेटीएम गेटवे काम करता रहेगा । पेटीएम के ग्राहकों को अपना बैलेंस निकालने की सुविधा मिलेगी।Noida News

इस बारे में लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला बताते हैं कि दो दिन में ही बैंकों को लिंक करने का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ा है। इसमें और भी तेजी आएगी। आम लोगों में अफवाह भी फैल रही है कि पेटीएम एप बंद होने जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। पेटीएम पेमेंट बैंक को प्रतिबंधित किया गया है और इसमें जमा किसी की राशि को हानि नहीं होगी। सभी का पैसा सुरक्षित है।

Noida News

BJP सांसद महेश शर्मा ने की प्रेस वार्ता, ग्रेनो में मेट्रो सेवा को लेकर कही ये बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version