नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी पुलिस ने ग्राम चक्र सैनपुर के पास अमित भाटी नामक युवक की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अमित भाटी की निर्मम तरीके से हत्या की गयी थी। उसको आरोपियों ने कई गोलियां मारी थीं।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की तो हत्या में पुरानी रंजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या के आरोप में आज 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।उनके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बीते 11 अगस्त को चक्रसेनपुर में मढैया के पुल के पास अमित भाटी नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर पर कई गोली लगी हुई थीं। थाना दादरी के थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी और उनकी टीम ने उक्त मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच पड़ताल की तो हत्या के पीछे पुरानी रंजिश होना पाया गया।
पुलिस ने हत्या के मामले में आज विकल उर्फ विक्की निवासी लडपुरा ग्रेटर नोएडा ,जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी डाबरा पटवा उर्फ परविंदर निवासी डाबरा तथा दीपक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी चारों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हत्या रंजिश के कारण की गई। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल तथा एक तमंचा बरामद किया है जिसका इस्तेमाल हत्या में प्रयोग किया गया।