Site icon चेतना मंच

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों के लिये खुशखबरी, मिलेगा 90 हजार वेतन

Kashi Vishwanath Pujari Salary

Kashi Vishwanath Pujari Salary

Kashi Vishwanath Pujari Salary :  काशी विश्वनाथ से मंदिर के पुजारियों के लियें एक बडी खुशखबरी सामने आई हैं । अब से मंदिर के मुख्य पुजारी को 90 हजार तक सैलरी मिलने वाली हैं । वही कनिष्‍ठ पुजारी को 80 हजार सैलरी मिलेगी। अन्य सहायक पुजारियों को 65 हजार तक का वेतन मिलने वाला है ।

काशी विश्वनाथ से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, मंदिर के पुजारियों की नियुक्ति वेतन और कई तरह के भत्ते के साथ होगी । काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105वीं बैठक में 41 साल बाद पुजारी सेवा नियमावली को लेकर सहमति बन गई । काशी मंडलायुक्त कार्यालय मे हुई बैठक के अनुसार उनके लियें  वेतन के साथ ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया हैं । ड्रेस कोड मे धोती कर्ता और दुपट्टा भी शामिल हैं । बैठक मे हुई चर्चा मे यह निर्णय लिया गया की मंदिर मे कुल 50 पदो पर नियुक्ति होगी जिसके लियें विज्ञापन भी जारी किया जायेगा। बैठक मे यह भी फ़ैसला हुआ की जनपद के सभी संस्कृत के छात्रों को काशी विश्वनाथ मंदिर मुफ्त मे ड्रेस और किताबें देगा। संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय को अनुदान दिया जाएगा।

किन पदों पर कितना वेतन:

मंदिर मे 50 पदों पर नियुक्ति होगी जिनकी तीन श्रेणियां होगी।जिसमे सबसे बड़े और महत्वपूर्ण पुजारी को अर्चक कहा जायेगा जिसका वेतन 90 हजार होगा। इसके बाद कनिष्ठ अर्चक होंगे जिनका वेतन 70 हजार होगा। इसके बाद सहायक अर्चक होंगे। उन्हें 45 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा। सभी अर्चकों को राज्य कर्मचारियों की तरह भत्ते भी दिए जाएंगे।

Kashi Vishwanath Pujari Salary

संस्कृति स्कूलों मे मुफ्त ड्रेस और किताबें बांटी जायेगी:

बैठक मे मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बनारस के सभी संस्कृति स्कूलों मे कक्षा 6 से 12 के छात्रों को फ्री ड्रेस और पुस्‍तकें देने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक के सदस्यों ने तुरंत स्वीकार कर लिया। जिसमे स्कूल-कॉलेज स्तर पर संस्कृत प्रतियोगिता कराने का भी निर्णय लिया गया। संस्कृत विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी एक-एक सेट पुस्तकों की उपलब्ध कराने की बात कही गयी।

Kashi Vishwanath Pujari Salary

घाटों और पूरे शहर मे होगा प्रसाद वितरण:

बैठक मे ये भी प्रस्ताव रखा गया की शहर के बस अड्डों,स्टेशन,और घाटों पर रह रहे लोगो को प्रतिदिन बाबा का प्रसाद बना कर वितरण किया जाये। यह प्रसाद मंदिर परिसर के अंदर ही बन कर वही पैक किया जायेगा । फिर दोपहर ये प्रसाद परे शहर मे वितरित किया जायेगा। मंदिर की इस बैठक में डीएम एस राज लिंगम, काशी विश्‍वनाथ मंदिर के ट्रस्‍टी प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्‍याय, प्रोफेसर बृजभूषण ओझा, पंडित दीपक मालवीय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

भारत के प्रसिद्ध मंदिर जहां गैर हिंदुओं के प्रवेश पर है रोक,सिर्फ हिंदू ही कर सकते हैं प्रवेश

Exit mobile version