Site icon चेतना मंच

किन्नर अखाड़े में आग लगने से झुलसे वृद्ध की मौत, SRN में चल रहा था उपचार

Prayagraj News

Prayagraj News

Prayagraj News : मौनी अमावस्या की रात को प्रयागराज के माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में आग लग गयी थी। इसमें आगजनी की घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गये थे। इसमें से एक व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। श्रद्धालु की मौत से किन्नर अखाड़े में मातम का माहौल है। बता दें कि करेली थाना क्षेत्र के करेंदा गांव में रहने वाले राजकुमार उर्फ बेचन मास्टर कई सालों से किन्नर अखाड़े से जुड़ा हुआ था।

Prayagraj News

प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पर्व की रात किन्नर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गयी थी। इस आग में तीन लोग झुलस गए थे। इन तीन लोगों में एक की शनिवार सुबह मौत हो गई। सेक्टर 5 में लगे किन्नर अखाड़े के शिविर में देर रात सब कुछ जलकर खाक हो गया था।

आग में झुलसे एक की मौत

दरअसल थाना प्रयागवाल क्षेत्र में ओल्ड जीटी रोड और संगम लोअर मार्ग चौराहे के पास ही किन्नर अखाड़े का शिविर स्थित है। रोज की तरह ही रात में सभी खाना खाने के बाद सो गए थे। रात 2:20 मिनट पर अचानक शिविर में बने एक टेंट में आग लग गई। इस टेंट में दिल्ली के बदरपुर से आए सतवीर (60) और उनकी पत्नी रमेश (57) थीं। दोनों चीखते हुए बाहर भागे तो आसपास के टेंटों में सो रहे श्रद्धालु भी नींद से जग गए। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिशें की, लेकिन वह नाकाम रहे। तब तक आग ने तेजी से फैलते हुए अगल-बगल के चार और टेंटों को भी चपेट में ले लिया। इससे चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

टेंट में आग लगने से 3 लोग हुए थे घायल

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर टीना मां के मुताबिक करेली के कैरेन्दा निवासी राजकुमार उर्फ बेचन काफी समय से किन्नर अखाड़े से जुड़े हुए थे। इस अखाड़े के साथ ढोलक बजाने का काम करते थे। रात में वह भी इसी शिविर में मौनी अमावस्या स्नान करने के लिए रुके थे। लेकिन अचानक आग लग गयी। आग के कारण सबकुछ जल गया। मौनी अमावस्या की रात में पूजा पाठ का काम हो चुका था।

योगी सरकार का फैसला, सार्वजनिक वाहनों से दुर्घटना पर बढ़ाई जाएगी मुआवजा राशि

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version