Site icon चेतना मंच

होली पर दोगुना होगा बच्चों का हुड़दंग, बाजार में आई इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी

Holi 2024

Holi 2024

Holi 2024 : होली का त्योहार आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वहीं अब देश की राजधानी दिल्ली होली के रंग में रंगने के लिए तैयार होनी शुरू हो गई है। दिल्ली के सदर बजार में होली की पिचकारी और रंगों से बाजार गर्म होने लगा है। इस होली दिल्ली वालों को कई अलग तरह की पिचकारियां देखने को मिलने वाली है, जिसमें सबसे खास होने वाली है इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है।

बैट्री से चलती है पिचकारी

मिली जानकारी के अनुसार बिजली की पिचकारी में बैट्री लगी है, जो चार्जेबल है। इसे चार्ज करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है, और इसे इस्तेमाल करते समय डरने की भी जरूरत नहीं है ये करंट नहीं मारेगी। इसमें पानी भरो और 30 फुट दूरी तक धार मारो। ये देखने में भी आकर्षित है। व्यापारियों को उम्मीद है कि यह पिचकारी बच्चों को खूब पसंद आएगी। इसकी खास बात यह है कि इसे देसी निर्माता बना रहे हैं। सदर में इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी 300 से 1200 रुपये तक मिल रही है। इसमें ऊपर बैट्री, बीच में बॉडी और नीचे टैंक है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल होली 25 मार्च को है। बच्चों की परीक्षाएं लगभग खत्म हो चुकी होंगी। महीने के आखिर में धूप भी तेज होगी, जिस वजह से बच्चे पानी से खेलने पसंद करेंगे। यही वजह है कि इस बार की होली से कारोबारियों को बड़ी आस है।

कैसे होती है होली के सामनों की सप्लाई?

आपको बता दें व्यापारियों ने बताया कि पूरे देश में दिल्ली और मुंबई से होली के सामान की पूर्ति की जाती है। इसमें 90 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली का है। हाथरस का गुलाल और रंग दिल्ली आता है, जहां से देशभर में भेजा जाता है। इसकी सैकड़ों वैरायटी हैं। 80 ग्राम से लेकर 20 किलो तक गुलाल का पैकेट मिलता है।

बड़ी खबर : स्वामी प्रसाद मौर्य ने एमएलसी सीट से दिया इस्तीफा, अखिलेश को लिखा पत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version